Move to Jagran APP

मुजफ्फरनगर के बाद अब सहारनपुर में मेडिकल स्‍टोर संचालक की गोली मारकर हत्‍या, मचा कोहराम

Murder in Saharanpur पुलिस के क्राइम कंट्रोल के तमाम दावों को धता बताते हुए एक बदमाश ने शुक्रवार को दिनदहाड़े गांव सहसपुर जट में मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग निकला। हत्या से अफरा-तफरी मच गई।

By Prem BhattEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2020 09:01 PM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2020 09:01 PM (IST)
मुजफ्फरनगर के बाद अब सहारनपुर में मेडिकल स्‍टोर संचालक की गोली मारकर हत्‍या, मचा कोहराम
shot to death a medical store operator in Saharanpur

सहारनपुर, जेएनएन। पुलिस के क्राइम कंट्रोल के तमाम दावों को धता बताते हुए एक बदमाश ने शुक्रवार को दिनदहाड़े गांव सहसपुर जट में मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग निकला। हत्या से अफरा-तफरी मच गई। कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे एसपी देहात ने कांबिंग कराई लेकिन बदमाश का पता नहीं चला। पुलिस अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर पाई है। पुलिस ने आरोपित की पहचान कर ली है। आरोपित सहसपुर जट का ही सौरभ बताया जा रहा है।

loksabha election banner

नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव ढकदेई निवासी 28 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र सतीश कुमार इसी थाना क्षेत्र के गांव सहसपुर जट में राजवीर सिंह के मकान पर करीब पांच साल से मेडिकल स्टोर चला रहा था। दोपहर करीब तीन बजे अंकित मेडिकल स्टोर से चंद कदम दूर ही एक व्यक्ति का ब्लड प्रेशर चेक करने के लिए जा रहा था। रास्ते में सामने से आए बदमाश ने अंकित के सीने में गोली मार दी और तमंचा लहराता हुआ फरार हो गया। अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। एसपी देहात एके मीणा, सीओ अरविंद कुमार पुंडीर व कोतवाल किरन पाल सिंह वहां पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। मृतक के पिता सतीश कुमार भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मृतक के पिता ने बताया कि अंकित घर का इकलौता चिराग था। उसके एक तीन साल का बेटा व डेढ़ साल की बेटी है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अंकित ढकदेई से रोज सहसपुर आता-जाता था। मेडिकल स्टोर चलाने के साथ ही वह मरीजों को दवाई भी देता था। एसपी देहात एके मीणा का कहना है कि घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सहसपुर जट के ही निवासी सौरभ ने मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या की है। नामजद तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.