Move to Jagran APP

खाने की प्लेटें, बाईं तरफ गोली...हत्या योजनाबद्ध तो नहीं

दिल्ली पुलिस के हवलदार सरबजीत सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझती जा रही है।

By Edited By: Published: Tue, 16 Oct 2018 09:00 AM (IST)Updated: Tue, 16 Oct 2018 11:33 AM (IST)
खाने की प्लेटें, बाईं तरफ गोली...हत्या योजनाबद्ध तो नहीं
खाने की प्लेटें, बाईं तरफ गोली...हत्या योजनाबद्ध तो नहीं
संसू, खरखौदा : दिल्ली पुलिस के हवलदार सरबजीत सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझती जा रही है। पुलिस जिन दो लाइन पर काम कर रही थी, उनमें से एक लाइन सोमवार को खत्म हो गई। हालांकि, रोड-रेज वाली लाइन को ही पुलिस मजबूत मानकर चल रही है। सोमवार को मेरठ के अलावा दिल्ली पुलिस और एसटीएफ की टीम भी घटनास्थल पर जांच को पहुंची। पुलिस को एक नलकूप पर खाने की पांच प्लेटें मिलीं। इससे अंदेशा है कि बदमाशों ने खाना खाने के बाद वारदात की। बवनपुरा के जंगल में घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर कबट्टा निवासी किसान गुरवीर का नलकूप है। जिस समय दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने के इंस्पेक्टर अनिल कुमार, एसटीएफ टीम और मेरठ एसपी देहात राजेश कुमार घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे थे, उसी समय पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे किसान गुरवीर सिंह ने अपने नलकूप पर फाइबर की पांच प्लेट व खाद्य पदार्थ पड़े होने की जानकारी दी। पुलिस ने प्लेटें व अन्य सामान कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कई सवाल सरबजीत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगना तो आया है, लेकिन गोली अंदर फंसी हुई नहीं मिली। यानी, गोली शरीर के पार हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, गोली बायीं ओर लगी है जबकि बदमाशों ने ड्राइवर साइड के शीशे को तोड़कर गोली मारी है। ऐसे में गोली दायीं तरफ लगनी चाहिए थी। पुलिस का मानना है कि ऐसा भी हो सकता है कि छीना-झपटी में गोली बायीं ओर लग गई हो। हालांकि, यह पहलू पुलिस के कान जरूर खड़े कर रहा है। यह था मामला किला परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के गांव बढ़ला निवासी रिटायर्ड फौजी हरजीत का बेटा सरबजीत सिंह (34) दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने में हवलदार था। वह गत रविवार को अपने मामा के गांव कबट्टा में गुरुद्वारे में हुए एक समारोह में शामिल होकर पत्‍‌नी संगीता, आठ वर्षीय बेटी सुखमणि, छह वर्षीय जपिन्द्र और चार वर्षीय बेटा तरणकोण के साथ अपने गांव लौट रहा था। बवनपुरा के जंगल में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी कार रुकवाई और गोली मार दी। सरबजीत की मौत हो गई थी। अज्ञात में मुकदमा हुआ था। इन्होंने कहा-- एक नलकूप से खाने की कुछ प्लेट मिली हैं। गोली छीना-झपटी में भी लग सकती है, इसमें कुछ आश्चर्यजनक नहीं है। कई पहलुओं पर जांच चल रही है। उम्मीद है कि जल्द राजफाश होगा। अखिलेश कुमार, एसएसपी

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.