Move to Jagran APP

संयुक्त व्यापार संघ : 23 दिसंबर को मतदान और 24 को होगी मतगणना Meerut News

संयुक्त व्यापार संघ का चुनाव 23 दिसंबर को होगा। अध्यक्ष नवीन गुप्ता द्वारा मनोनीत तीन चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को बैठक कर कार्यक्रम की घोषणा की।

By Prem BhattEdited By: Published: Wed, 20 Nov 2019 12:12 PM (IST)Updated: Wed, 20 Nov 2019 12:12 PM (IST)
संयुक्त व्यापार संघ : 23 दिसंबर को मतदान और 24 को होगी मतगणना Meerut News
संयुक्त व्यापार संघ : 23 दिसंबर को मतदान और 24 को होगी मतगणना Meerut News

मेरठ, जेएनएन। संयुक्त व्यापार संघ का चुनाव 23 दिसंबर को होगा। अध्यक्ष नवीन गुप्ता द्वारा मनोनीत तीन चुनाव अधिकारियों ने मंगलवार को बैठक कर कार्यक्रम की घोषणा की। 24 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित होंगे। मौजूदा महामंत्री और कोषाध्यक्ष को दरकिनार कर चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

loksabha election banner

बैठक में ये नहीं हुए थे शामिल

17 सितंबर को होटल नवीन में बुलाई गई संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों की बैठक में चुनाव अधिकारी के रूप में महेश सिंघल, गिरीश अग्रवाल और मनोज अग्रवाल को नामित किया गया था। इस बैठक में महामंत्री अरुण वशिष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल, उपाध्यक्ष दलजीत सिंह समेत कई मंत्री शामिल नहीं हुए थे। अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने 16 में से नौ पदाधिकारियों के भाग लेने का दावा किया था। चुनाव अधिकारी गिरीश अग्रवाल ने बताया कि चूंकि तीन माह का कार्यकाल विस्तार 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव की तिथि उसके पहले की रखी गई है। मतदान एसएसडी ब्वायज इंटर कॉलेज निकट एसजीएम गार्डन में होगा। चुनाव प्रक्रिया दो दिसंबर को मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ आरंभ होगी।

पहले भी हुआ था अलग कार्यक्रम घोषित

41 साल पुराने संयुक्त व्यापार संघ के इतिहास में यह पहला मौका नहीं है जब चुनाव को लेकर अध्यक्ष और महामंत्री के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इससे पहले 2007 में अध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल और तत्कालीन समय में महामंत्री रहे नवीन गुप्ता के बीच टकराव हो गया था। दोनों ने अपना अलग-अलग चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया था। अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि बाद में समाज के वरिष्ठ लोगों ने मामले में मध्यस्थता की थी और एक चुनाव कार्यक्रम घोषित हुआ था। 25 नवंबर को आम सभा की बैठक है। अगर महामंत्री व उनके समर्थक चुनाव प्रक्रिया से असंतुष्ट हैं तो उन्हें अपनी बात त्रिवार्षिक आमसभा में रखनी चाहिए। अगर सर्वसम्मति बनी तो इसे टाला भी जा सकता है। सभा अग्रसेन भवन में शाम 7 बजे रखी गई है।

मनमानी की पराकाष्ठा

वर्ष 2000 में बिजेंद्र अग्रवाल और ओपी खन्ना ने समानांतर व्यापार संघ बनाया था, लेकिन उस दौरान भी मूल संगठन में अध्यक्ष महामंत्री और कोषाध्यक्ष एक साथ थे। छह माह में ही बिजेंद्र अग्रवाल का संगठन अप्रासंगिक हो गया था। महामंत्री अरुण वशिष्ठ ने कहा कि यह मनमानी की पराकाष्ठा है। नवीन गुप्ता अध्यक्ष पद पर किसी तरह काबिज होना चाहते हैं, संगठन की गरिमा चाहे कितनी भी गिर जाए। उन्होंने कहा कि मैं अस्वस्थ हूं दो दिन बाद व्यापारियों के साथ मिलकर रणनीति बनाई जाएगी।

यह है चुनाव कार्यक्रम

मतदाता सूची का प्रकाशन 2 दिसंबर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

नामांकन पत्रों का वितरण 4 दिसंबर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 5 दिसंबर से दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे।

नामांकन पत्रों की जांच उपरांत सूची जारी 6 दिसंबर को शाम 6 बजे।

नाम वापस लेने की तिथि 7 दिसंबर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

मतदान की तिथि 23 दिसंबर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे।

मतगणना की तिथि 24 दिसंबर सुबह 9 बजे से।

चुनाव संबंधी नियम

  • चुनाव में भाग लेने वाले व्यापारी की संस्था की सदस्यता 26 सितंबर 2016 से पूर्व की होनी चाहिए। सदस्यता सूची 4 दिसंबर से वितरित होगी।
  • गौरव शर्मा और विजय आनंद अग्रवाल को सदस्यता सूची और परिचय पत्र बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्हीं की हस्ताक्षरित सूची ही मतदान के लिए मान्य होगी।
  • पहचान पत्र 12 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच चुनाव कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.