Move to Jagran APP

Saharanpur Panchayat Chunav 2021: चुनाव में गड़बड़ की तो खैर नहीं, ये 484 मतदान बूथ हैं अतिसंवेदनशील

Saharanpur Panchayat Chunav 2021 सहारनपुर में आज प्रधान जिला पंचायत बीड़ीसी आदि पदों के लिए वोट पड़ेंगे। इस दिन कोई बड़ी वारदात न हो इसके लिए पुलिस पिछले तीन माह से तैयारी में लगी है। लगभग तैयारी भी पूरी कर ली गई है। बाहर से फोर्स मांगा गया है।

By Taruna TayalEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 06:00 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 06:00 AM (IST)
सहारनपुर में पंंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट।

सहारनपुर, जेएनएन। आज प्रधान, जिला पंचायत, बीड़ीसी आदि पदों के लिए वोट पड़ेंगे। इस दिन कोई बड़ी वारदात न हो, इसके लिए पुलिस पिछले तीन माह से तैयारी में लगी है। लगभग तैयारी भी पूरी कर ली गई है। बाहर से फोर्स मांगा गया है। वह भी मिल गया है। जिले का और बाहर का फोर्स मिलाकर लगभग 12 हजार सुरक्षाकर्मी हो गए है। जिनमें पीएसी, सीआरपीएफ, आरआरएफ, पुलिस, होमगार्ड शामिल है। डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल मंगलवार को इस फोर्स को संबोधित करते हुए निर्देश दे चुके हैं कि गड़बड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। बुधवार को भी जब पुलिस लाइन से फोर्स अपने ड्यूटी स्थल पर जा रही थी तो एसपी सिटी राजेश कुमार उन्हें यही आदेश दे रहे थे कि गड़बड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाए। कुल मिलाकर यह है कि यदि चुनाव में किसी ने भी गड़बड़ की तो उसकी खैर नहीं। आइए सर्वेंद्र पुंडीर की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

loksabha election banner

यह रहेगी जिले में फोर्स की उपलब्धता

5 - एडीशनल एसपी चुनाव ड्यूटी में रहेंगे तैनात।

12 - सीओ अलग अलग सेक्टर में रहेंगे तैनात।

48 - इंस्पेक्टर को मतदान केंद्रों पर किया गया है तैनात।

22 - थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में रहेंगे तैनात।

850 - सब इंस्पेक्टर बूथों पर रहेंगे तैनात।

400 - हेड कांस्टेबल मतदान केंद्रों पर रहेंगे तैनात।

4800 - कांस्टेबल मतदान केंद्रों की करेंगे सुरक्षा।

5394 - होमगार्ड की भी चुनाव में लगी है ड्यूटी।

45 - सेक्शन पीएसी को जिलेभर में लगाया गया।

884 - चौकीदार की भी मतदान केंद्रों पर लगाई गई ड्यूटी।

50 - पीआरडी के सुरक्षाकर्मियों को दी गई जिम्मेदारी।

यह है मतदान केंद्र, जोन, सेक्टर की स्थिति

1236 - मतदान केंद्र जिले में कुल बनाए गए।

251 - मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए।

985 - मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में रखे गए हैं।

3283 - जिले में कुल बूथ बनाए गए हैं।

11 - जोन में जिले को बांटा गया है।

113 - सेक्टर में जिले को बांटा गया है।

76 - स्थानों पर जिले की सीमाओं पर बेरियर लगाए गए हैं।

484 मतदान अतिसंवेदनशील

जनपद में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इसमें 884 ग्राम पंचायत व 11262 ग्राम पंचायत वार्ड शामिल हैं। इसके अलावा 1207 क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के 49 वार्डों के लिए वोट डाले जाएंगे। निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जिले भर के सभी मतदान केंद्र व बूथों को संवेदनशील, व अति संवदेशनशील की श्रेणी में रखा है। जिले के 1236 मतदान केंद्रों में से 802 को सामान्य श्रेणी में रखा गया है जबकि 434 को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। रामपुर ब्लाक में 63, साढौली में 18, देवबंद में 82, नानौता में 13, मुजफराबाद में 31, सरसावा में 29, नकुड़ में 26, पुंवारका में 21, गंगोह ब्लाक में 103, बलियाखेडी ब्लाक में 28 व नागल ब्लाक में 20 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं।

इन्‍होंने बताया...

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। मेरी जिले के लेागों से अपील है कि चुनाव में कोई गड़बड़ न करें। हर मतदान केंद्र पर इतना फोर्स है कि गड़बड़ करने वाले को भारी भरकम नुकसान होगा।

- राजेश कुमार, एसपी सिटी व चुनाव नोडल अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.