Move to Jagran APP

सहारनपुर जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य पकड़े

सहारनपुर जीआरपी टीम को देखकर दो लोग भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ट्रेनों में चोरी करने वाले निकले। अपने नाम रतन निवासी गांव भटौल रांगणाल थाना बांस जिला हिसार और सुलतान निवासी गांव मनोहरपुर थाना सदर जिला जींद बताए।

By Parveen VashishtaEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 09:46 PM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 09:46 PM (IST)
सहारनपुर जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य पकड़े
जीआरपी थाने में पत्रकारो को जानकारी देते सीओ धमेंद्र यादव। 

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित हरियाणा के हिसार और जींद के रहने वाले हैं। आरोपितों ने कुछ दिन पहले दो महिलाओं के बैग से जेवरात चोरी किए थे। इनके दो साथी अभी फरार हैं।

loksabha election banner

यह है मामला

जीआरपी के सीओ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी आउटर पर सहारनपुर जीआरपी की टीम चेकिंग कर रही थी। उसी समय दो लोग आए और पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ट्रेनों में चोरी करने वाले निकले। अपने नाम रतन पुत्र स्व. रणपत निवासी गांव भटौल रांगणाल थाना बांस जिला हिसार और सुलतान पुत्र स्व. हरिसिंह सांसी निवासी गांव मनोहरपुर थाना सदर जिला जींद बताए। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी विजय पाल पुत्र मंशीराम निवासी गांव लोहचब थाना सदर जिला जींद और सतीश उर्फ बलवान पुत्र मुशीराम सांसी निवासी मनोहरपुर थाना सदर जिला जींद के साथ मिलकर जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस में यात्रा कर रही दो महिलाओं के बैग चोरी किए थे। वह काफी समय से ट्रेनों में चोरी कर रहे थे। सीओ ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश के लिए एक टीम हरियाणा भेजी जाएगी।

बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य दबोचे

सहारनपुर। बिहारीगढ़ क्षेत्र में मंगलवार रात थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन चोरों को छह मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे छह कारतूस एक चाकू बरामद हुए। थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि डाट काली मंदिर पुलिस सहायता केंद्र पर चेकिंग अभियान चल रहा था, रात्रि 10 बजे बाइक पर सवार तीन युवक देहरादून जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर तीनों युवकों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए कुछ दूरी पर ही तीनों युवकों को दबोच लिया और थाने ले आई। पूछताछ व तलाशी के दौरान उन्होंने बताया कि दो बाइक उन्होंने रुड़की थाना गंगनहर से चोरी की है। थाना पुलिस ने तीनों चोरों की निशानदेही पर सतपुरा में बंद पड़े स्टोन क्रेशर से पांच मोटरसाइकिल बरामद कराई है, जिनके पास से 315 बोर के दो तमंचे, एक खोखा, छह ङ्क्षजदा कारतूस, एक चाकू, एक मास्टर चाबी तथा लोक काटने का कटर बरामद हुआ है। उन्होंने पकड़े गए तीनों चोरों के नाम नाजिम पुत्र अबरार निवासी कुगर पट्टी सूजडू कोतवाली मुजफ्फरनगर, शाह आलम पुत्र नईमुद्दीन निवासी डाकन चौक खतौली मुजफ्फरनगर, सावेज पुत्र रईस निवासी शेखपुरा थाना बिनौली जनपद बागपत बताए हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.