Move to Jagran APP

दीवाली की छुट्टी खत्म, नोएडा-दिल्ली के लिए बढ़ाई बसों की संख्या

दीवाली की वेकेशंस के बाद नोएडा-दिल्ली जाने वालों की भीड़ बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर लगनी शुरू हो गई। रोडवेज का पूरा अमला बसों की व्यवस्था कराने में जुटा है।

By Ashu SinghEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 02:57 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 02:57 PM (IST)
दीवाली की छुट्टी खत्म, नोएडा-दिल्ली के लिए बढ़ाई बसों की संख्या
दीवाली की छुट्टी खत्म, नोएडा-दिल्ली के लिए बढ़ाई बसों की संख्या
मेरठ (जेएनएन)। बस अड्डों पर रविवार सुबह से ही भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। हालात संभालने के लिए मेरठ रीजन के आरएम नीरज सक्सेना अड्डे पर पहुंचे। सुबह से ही नोएडा और दिल्ली रूट पर सबसे अधिक ट्रैफिक है। यात्री अधिक बढ़ने पर शाम को बिजनौर-शामली रूट की बसों को भी नोएडा और आनंद विहार डायवर्ट करना पड़ा।
प्लान किया था तैयार
परिवहन निगम ने 5 से 12 नवंबर तक छह पेज का प्लान तैयार किया था। हालांकि त्योहार पर परिवहन निगम परीक्षा में पास हो गया लेकिन असली परीक्षा रविवार शाम को होगी। नोएडा के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मेरठ से काफी संख्या में लोग कामकाज के लिए नोएडा और दिल्ली की ओर रुख करते हैं। इसी को देखते हुए मेरठ डिपो ने भी बसें बढ़ाई हैं। शाम के समय हालात खराब हो सकते हैं।

डिपो हुआ खाली
भैंसाली डिपो पर कुल 792 बसें हैं। इसमें अनुबंधित बसें 250 और परिवहन निगम की बसों की संख्‍या 151 है। आरएम ने सभी बसों को डिपो से बाहर निकलवाकर यात्रियों के लिए सुविधा कर दी है। मेरठ डिपो पूरी तरह से खाली हो गया है।
बिजनौर-‍शामली रूट की बसें दिल्ली भेजीं
रविवार शाम दिल्ली और नोएडा की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो गया। अधिकारी बस अड्डे पर बैठकर ही लगातार मानी‍टरिंग कर रहे थे। आरएम ने बिजनौर-शामली रूट पर चलने वाली बसों को भी नोएडा और आनंद विहार की ओर डायवर्ट कर दिया। इसके अलावा सोहराब गेट बस स्टैंड पर भी यात्रियों की संख्‍या अधिक रही। यहां से बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद और बरेली जाने वाले यात्री बसों को ढूंढते रहे। हालांकि यहां भी एआरएम ने सभी बसें डिपो से बाहर निकलवाकर रूट पर लगाईं।
इनका कहना है
मैं खुद बस अड्डे पर डटा हुआ हूं। सभी को सीट मिलेगी। इसके पर्याप्त इंतज़ाम किये हैं।
-नीरज सक्सेना, आरएम, मेरठ रीजन

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.