Move to Jagran APP

Top Meerut News of the day, 19th January 2020: रन फॉर रिपब्लिक, दारोगा की दुर्घटना में मौत, मेरठ में चंद्रशेखर, देवबंद में प्रदर्शन

रविवार को मेरठ छावनी में भारतीय सेना के चार्जिंग रैम डिविजन की ओर से रन फॉर रिपब्लिक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्‍या में लोगों ने भाग लिया।

By Prem BhattEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 05:00 PM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 05:00 PM (IST)
Top Meerut News of the day, 19th January 2020: रन फॉर रिपब्लिक, दारोगा की दुर्घटना में मौत, मेरठ में चंद्रशेखर, देवबंद में प्रदर्शन
Top Meerut News of the day, 19th January 2020: रन फॉर रिपब्लिक, दारोगा की दुर्घटना में मौत, मेरठ में चंद्रशेखर, देवबंद में प्रदर्शन

मेरठ, जेएनएन। रविवार को मेरठ छावनी में भारतीय सेना के चार्जिंग रैम डिविजन की ओर से रन फॉर रिपब्लिक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्‍या में लोगों ने भाग लिया। वहीं खरखौदा में रविवार सुबह महिंद्रा पिकअप और कार के बीच भीषण भिड़ंत में कार सवार दारोगा की मौत हो गई। दूसरी ओर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रविवार को मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने 20 दिसंबर को हिंसा में मारे गए मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। वहीं सीएए,संभावित एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की कड़ी में रविवार को देवबंद के ईदगाह मैदान में धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ।

loksabha election banner

मिनी मैराथन इन सिटी

शहरी आबादी के बीच खेलों और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए गणतंत्र की जयकार हुई। रविवार को मेरठ छावनी में भारतीय सेना के चार्जिंग रैम डिविजन की ओर से रन फॉर रिपब्लिक का आयोजन किया गया। कोहरा और सर्द हवाओं के बीच सुबह इस मिनी मैराथन की शुरुआत हुई। जिसमें प्रतिभागियों के जोश के आगे ठंड भी बेअसर दिखी। मिनी मैराथन में 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर 3 कैटेगरी में दौड़ हुई।10 किलोमीटर की दौड़ में 18 साल से ऊपर पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जबकि 5 किलोमीटर की दौड़ में महिलाएं और लड़कियों की सहभागिता रही। 3 किलोमीटर की दौड़ रन फॉर फन के लिए आयोजित किया गया।

दारोगा की दुर्घटना में मौत

खरखौदा में रविवार सुबह करीब 10:15 बजे एनएच 235 पर डीएवी कॉलेज के पास महिंद्रा पिकअप और कार के बीच भीषण भिड़ंत में कार सवार दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं महिंद्रा पिकअप में सवार तीन अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस ने मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बागपत जनपद के बिनौली थाना क्षेत्र के सरसली गांव निवासी आनंद प्रकाश पुत्र महिपाल सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात थे। दारोगा आनंद प्रकाश अमरोहा के हसनपुर में तैनात थे। 

विपक्ष को नहीं रखने दी जा रही बात

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रविवार को मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने 20 दिसंबर को हिंसा में मारे गए मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में इस समय अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है। किसी को भी अपनी बात कहने पर गिरफ्तार कर लिया जाता है। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर अपनी बात समझाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को और मंत्रियों को पूरी छूट है वह जगह जगह रैली करके बातें समझा रहे हैं लेकिन विपक्ष के नेता अगर इसकी कमियों को उठाने के लिए कहीं भी कार्यक्रम करते हैं तो उन पर मुकदमे कर दी जाते हैं।  

तख्तियां लेकर ईदगाह मैदान पहुंचीं

CAA,संभावित एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की कड़ी में रविवार को भी देवबंद के ईदगाह मैदान में धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ। इस बार के धरना प्रदर्शन की खास बात यह रही कि इसमें बड़ी संख्या में पहुंचे पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल रहीं। महिलाएं सरकार विरोधी नारेबाजी के बीच हाथ में तिरंगे और सीएए विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर ईदगाह मैदान पहुंचीं। धरने को जमीयत पदाधिकारियों के अलावा जामिया मिल्लिया और जेएनयू के कई स्टूडेंट भी सम्बोधित करेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.