Move to Jagran APP

ईद के मौके पर देखभाल कर ही निकलें घर से बाहर, इस प्रकार रहेगा रूट डायवर्जन

ईद के मौके पर पांच जून को शहर में भारी और हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।

By Ashu SinghEdited By: Published: Tue, 04 Jun 2019 11:01 AM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2019 11:01 AM (IST)
ईद के मौके पर देखभाल कर ही निकलें घर से बाहर, इस प्रकार रहेगा रूट डायवर्जन
ईद के मौके पर देखभाल कर ही निकलें घर से बाहर, इस प्रकार रहेगा रूट डायवर्जन

मेरठ,जेएनएन। ईद पर शहर में भारी व हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। चांद दिखने के बाद निर्धारित होगा कि ईद पांच जून की होगी या छह जून को। ईद के दिन सुबह पांच बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेयी ने बताया कि सड़कों पर यातायात सामान्य होने के बाद ही डायवर्जन खत्म किया जाएगा।
इस प्रकार रहेगा रूट

prime article banner
  • दिल्ली व गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, रूड़की की तरफ जाने वाले सभी वाहन परतापुर तिराहे से बाईपास, शोभापुर व मोदीपुरम बाईपास होते हुए जाएंगे।
  • मुजफ्फरनगर से दिल्ली व गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहन मोदीपुरम बाईपास से शोभापुर, परतापुर बाईपास होते हुए जाएंगे।
  • दिल्ली व बागपत की तरफ से भैंसाली अड्डा जाने वाली रोडवेज बसें परतापुर बाईपास पर सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेड़ा फ्लाईओवर होते हुए जीरो माइल चौराहा, रजबन पेट्रोल पंप, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर मोड़ से वेस्ट एंड रोड, गुरू तेग बहादुर स्कूल से सदर थाना होते हुए आ सकेंगी। वापसी का रूट भी यही रहेगा।
  • मुजफ्फरनगर से गढ़ या मुरादाबाद आने वाला ट्रैफिक जीरोमाइल चौराहा, कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी होते हुए, यूनिवर्सिटी रोड से गढ़ रोड पर मोड़ दिया जाएगा। तथा हापुड़ जाने वाले वाहनों को तेजगढ़ी चौराहे से एल-ब्लॉक तिराहा होते हुए निकाला जाएगा।
  • दिल्ली चुंगी, शारदा रोड व ब्रह्रमपुरी चौराहे से भूमियापुल की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
  • हापुड़ अड्डे से भूमिया पुल की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
  • हापुड़ रोड से आने वाले वाहनों को एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर से हापुड़ अड्डे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इसी तरह हापुड़ अड्डे से एल-ब्लॉक तिराहे की तरफ वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
  • फुटबॉल चौक से ईदगाह रोड, रेलवे रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं, बेगमपुल से सोतीगंज, जली कोठी, रेलवे रोड, ईदगाह की ओर दिल्ली रोड पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जली कोठी पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा।
  • गढ़ रोड से आने वाला ट्रैफिक गांधी आश्रम चौराहा से हापुड़ अड्डे की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। गांधी आश्रम चौराहे से वाहनों को हंस चौपला, सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • ईव्ज चौराहा से हापुड़ अड्डे की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ईव्ज चौराहा से वाहनों को अंबेडकर चौराहा, सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • घंटाघर से रेलवे रोड चौराहा तथा केसरगंज की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जैन नगर तिराहा से रेलवे रोड चौराहा व ईदगाह की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • जेएनएनआरयूएम व प्राइवेट सिटी बस गांधी आश्रम, हंस चौपला, सर्किट हाउस, कमिश्नरी आवास चौराहा से बाउंड्री रोड होते हुए जीरोमाइल तक जाएंगी। वापसी का रूट भी यही रहेगा।

सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम
ईद के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने का दावा किया है। शहर को सर्किल वाइज पांच जोन में बांटा गया है, जहां सीओ मजिस्ट्रेट के साथ हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। सोमवार को एडीजी प्रशांत कुमार व आइजी रामकुमार वर्मा ने फोर्स के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। एडीजी ने लोगों से संवाद स्थापित कर समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च
एडीजी प्रशांत कुमार व एसएसपी नितिन तिवारी ने अर्धसैनिक बल के जवानों व पुलिस फोर्स के साथ घंटाघर से सराफा बाजार,कोतवाली,बुढ़ाना गेट सहित शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। एडीजी के साथ एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह, एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेयी, एएसपी राम अर्ज, सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला भी मौजूद रहे। वहीं, आइजी रामकुमार वर्मा ने भी एसपी सिटी के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर पैदल मार्च निकाला तथा शाही ईदगाह पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने दिल्ली रोड, फुटबाल चौक, माधवपुरम, ब्रह्मपुरी के संवदेनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया।
मिश्रित आबादी के इलाकों पर खास नजर
अधिकारियों का कहना है कि ईद के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर में घंटाघर, कोतवाली, लिसाड़ी गेट, नूरनगर, शाहपीर गेट, खैर नगर, जली कोठी, रजबन, माधवपुरम, तीरगरान, गुदड़ी बाजार सहित 20 से अधिक मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां पुलिस व पीएसी भी तैनात रहेगी।
बैरियर लगाकर बंद कर दिए जाएंगे मार्ग
एसपी सिटी ने बताया कि ईद पर मुख्य रूप से रेलवे रोड स्थित शाही ईदगाह, शाही जामा मस्जिद, बाले मियां, मनसबिया आदि में नमाज होती है। इन मार्ग से केवल नमाज पढ़ने वालों को भेजा जाएगा। मंगलवार शाम सभी मुख्य ईदगाहों पर बड़े सर्च अभियान के बाद पुलिस बल तैनात होगा।
स्टंटबाजों से निपटेगी पुलिस
एसपी सिटी ने बताया कि पैरा मिलिट्री फोर्स की दो कंपनी, पीएसी की डेढ़ कंपनी तैनात की गई है। 19 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां सघन चेकिंग अभियान चलेगा। सभी थाना व चौकी प्रभारी अपने इलाकों में गश्त पर रहेंगे।
जिलाधिकारी ने किया ईदगाह का निरीक्षण
डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी नितिन तिवारी ने सोमवार को शाम पांच बजे दिल्ली रोड स्थित ईदगाह का पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों की बैठक ली। वहीं, बैठक में एसएसपी नितिन तिवारी ने भी ईदगाह की सुरक्षा आदि को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम सिटी महेश चंद्र शर्मा व ईदगाह के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK