Move to Jagran APP

धनाढ्य और कार स्वामी डकार रहे गरीबों का राशन, बुलंदशहर में हुई जांच में खुली पोल

Ration Card बुलंदशहर के गांव मोहम्मदपुर कला में उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार तथा बीडीओ ने अंत्योदय कार्ड धारकों की जांच की। इनमें से किसी के पास कार है मिली तो किसी के पास ट्रैक्टर। उनके घर में आय के अच्छे साधन भी मिले।

By Parveen VashishtaEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 05:58 PM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 05:58 PM (IST)
धनाढ्य और कार स्वामी डकार रहे गरीबों का राशन, बुलंदशहर में हुई जांच में खुली पोल
बुलंदशहर के मोहम्मदपुर कलां में राशन कार्ड धारकों की जांच करते उपजिलाधिकारी व पूर्ति निरीक्षक।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। गरीब और जरूरतमंदों के राशन को धनाढ्य लोग डकार रहे हैं। जांच टीम की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 40 प्रतिशत अंत्योदय कार्ड धारक फर्जी हैं। सिकंदराबाद के एक गांव की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 13 अंत्योदय कार्डधारकों में से सात अपात्र मिले। उनके पास तीन एकड़ जमीन है और कुछ कार स्वामी हैं तो किसी के पास पक्के मकान हैं।

loksabha election banner

यह है मामला

सिकंदराबाद के मोहम्मदपुर कला गांव में उपजिलाधिकारी राकेश कुमार और पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार तथा बीडीओ ने अंत्योदय कार्ड धारकों की जांच की। पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मोहम्मदपुर कलां में 13 अंत्योदय कार्डधारक हैं। इनमें यशोदा पत्नी सुनील, दिलजहां पत्नी अख्तर, चमेली पत्नी अतर सिंह, माया पत्नी लक्ष्मण प्रसाद, हसीना पत्नी नजर मोहम्मद, ओमप्रकाश पुत्र चेतराम दिव्यांग होने के चलते पात्र रहे, जबकि समरजहां पत्नी शहीद, किरन पत्नी राधे, गीता देवी पत्नी मुकुटला, प्रेमवती पत्नी राजपाल, कमलेश देवी पत्नी रामवीर सिंह, सावरा, प्रेम पत्नी हरदयाल सैनी अपात्र पाए गए। इनमें से किसी के पास कार है तो किसी के पास तीन एकड़ जमीन से अधिक है। कोई ट्रैक्टर स्वामी है तो किसी के घर में आय के अच्छे साधन हैं। एसडीएम राकेश कुमार ने अपात्र सात अंत्योदय कार्ड निरस्त कर दिए और रिकवरी की चेतावनी दी है।

नगर क्षेत्र में इनके होंगे राशन कार्ड निरस्त

-समस्त आयकरदाता

-चार पहिया वाहन अथवा वातानुकूलन यंत्र, पांच केबीए से अधिक का जनरेटर।

-100 वर्ग मीटर से अधिक प्लाट अथवा आवास।

-80 वर्ग मीटर से अधिक व्यवसायिक स्थान हो।

-एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस हो।

-ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक हो।

ग्रामीण क्षेत्र में इनके राशन होंगे निरस्त

-समस्त आयकर दाता।

-चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर, हारवेस्टर, एसी या पांच केबीए से अधिक का जनरेटर।

-पांच एकड़ से अधिक भूमि हो।

-दो लाख वार्षिक से अधिक आय वाले परिवार।

-एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस हो।

जिले में कार्डधारक

पात्र गृहस्थी कार्ड धारक : 580284

अंत्योदय कार्ड धारक : 26402

कुल : 606686

इन्होंने कहा...

पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों की जांच टीम कर रही है। लेखपाल की स्वीकृति के बाद भी राशन कार्ड की श्रेणी निर्धारित होती है। जांच में अंत्योदय कार्डधारक अधिकतर अपात्र हैं। टीम मौके पर ही इन्हें निरस्त कर रही है।

- अभय प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.