Move to Jagran APP

शिव बरात के साथ रामलीला का शुभारंभ

बूढ़ा शिव मंदिर पर आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में शनिवार को बैंड बाजे

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Oct 2021 09:30 PM (IST)Updated: Sat, 02 Oct 2021 09:30 PM (IST)
शिव बरात के साथ रामलीला का शुभारंभ
शिव बरात के साथ रामलीला का शुभारंभ

मेरठ,जेएनएन। बूढ़ा शिव मंदिर पर आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में शनिवार को बैंड बाजे के साथ भगवान शिव बरात निकाली गई। जिसका शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। शिव बारात बैंड बाजों के साथ बूढ़ा शिव मंदिर से आरंभ होकर मेन बाजार, मोहल्ला जाटान, पंछाली पट्टी, मोहल्ला कपसाड़यिांन, मवाना मार्ग, नैडू मार्ग, मोहल्ला कानी पट्टी, मोहल्ला पढाव पट्टी होते हुए रामलीला स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। देर शाम को रामलीला का हवन पूजन के बाद समाजसेवी भानु प्रताप ने फीता काटकर शुभारंभ किया। यहां पर नारद मोह की लीला दिखायी गई। रामलीला कमेटी के प्रधान कुलदीप सैनी, प्रिस आर्य, सपा नेता सैयद रिहानउद्दीन, पूर्व प्रधान अनुज सैनी, विमल कुमार, राजा सैनी, सचिन कुमार, अभिषेक, चंडी प्रसाद विश्नोई, तंजेब चौधरी, विजयपाल सैनी,बिरजू पालीवाल, रवि प्रजापति, विनोद सैनी, अशोक भारती आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।

loksabha election banner

माछरा: श्रीरामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित बजरंग आदर्श रामलीला मंडल बृजधाम संस्था वृन्दावन के कलाकारों द्वारा शनिवार को अयोध्या में राजा दशरथ के यहां चार पुत्रों राम लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न के जन्म एवं नामकरण तक की लीला का मंचन किया गया।

श्रीराम जन्म पर जयकारों की गूंजा लीला स्थल : किठौर में तीसरे दिन शनिवार को रावण तपस्या व श्रीराम व तीनों भाइयों का जन्म,सीता जन्म,विश्वामित्र यज्ञ तक की लीला का मंचन किया गया। श्रीराम जन्म पर श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन.. की गूंज से पंडाल का वातावरण से भक्तिमय हो गया।

लीला में दिखाया गया कि शिव को प्रसन्न करने के लिए रावण ने अपना शीश 10 बार काटकर महादेव के चरणों में अíपत किया। महादेव से वरदान पाकर रावण पृथ्वी पर अत्याचार शुरू कर देता है। रावण के अत्याचार से धरती कांप उठती है। इससे परेशान ऋषि मुनि भोले शंकर के पास पहुंचकर अपने प्राणों की रक्षा की विनती करते हैं। दूसरे अध्याय में,अयोध्या के महाराजा दशरथ अपने वंश को लेकर चितित रहते हैं। कुलगुरु वशिष्ठ दिव्य²ष्टि से उन्हें बताते हैं कि उनके चार पुत्र होंगे। महाराजा दशरथ के घर में श्रृंगी ऋषि द्वारा यज्ञ किया जाता है। उनके आशीर्वाद से राजा दशरथ के घर में भगवान राम,लक्ष्मण,भरत व शत्रुघ्न का जन्म होता है। भगवान राम के जन्म पर अयोध्या में उत्सव मनाया जाता है। इस दौरान भाषकरण शर्मा,संदीप गर्ग, भोले सोनी, गुंजन कौशिक, राहुल रस्तौगी, रमन जायसवाल, शिवम शर्मा,यश गोयल आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.