Move to Jagran APP

Power Supply In Meerut: आक्सीजन प्लांटों और कोविड अस्पतालों की बिजली आपूर्ति पर ऐसे नजर रखेगा PVVNL

कोविड संकट के दौरान शहर में बिजली सप्‍लाई में कोई परेशानी न हो इसके लिए तैयारियां हो चुकी हैं। आक्सीजन प्लांट और कोविड अस्पतालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की निगरानी के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 11:30 PM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 11:30 PM (IST)
Power Supply In Meerut: आक्सीजन प्लांटों और कोविड अस्पतालों की बिजली आपूर्ति पर ऐसे नजर रखेगा PVVNL
आक्सीजन प्लांट और कोविड अस्पतालों को निरंतर बिजली मिलेगी।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में आक्सीजन प्लांट और कोविड अस्पतालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की निगरानी के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जिसका मोबाइल नंबर 9412749213 है। इसके अलावा अतिरिक्त क्षेत्रवार कंट्रोल रूम भी खोले गए हैं।

loksabha election banner

पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि कुल 22 आक्सीजन प्लांट और 108 कोविड अस्पताल डिस्काम क्षेत्र में है। जिनको निर्बाध बिजली आपूर्ति पीवीवीएनएल कर रहा है। कहीं कोई व्यवधान न आए। इसके लिए संबंधित जिलों के अधिकारियों को पल-पल की निगरानी कंट्रोल रूम के जरिए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मेडिकल कालेज समेत सभी कोविड अस्पताल को आक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना के लिए अगर बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होगी तो तत्काल दिया जाएगा। इसके साथ ही पीवीवीएनएल अंतर्गत कोरोना संक्रमित अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रतिदिन हाल जानने के लिए भी अधिकारियों को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्षेत्र के नाम कंट्रोल रूम का नंबर

मेरठ 9193330310, 9568558618, 9193330133

गाजियाबाद 9193320444, 9193099999

बुलंदशहर 9193302009

गौतमबुद्धनगर नोएडा 9897586350, 7290055792, 7290055796

सहारनपुर 9193330401, 9193330422

मुरादाबाद 9193300107, 9193300109 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.