Move to Jagran APP

Positive India: जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार बढ़ रहे हाथ ताकि कोई न रहे भूखा Meerut News

Positive India लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों के सामने दो वक्त की रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। बड़ी संख्या में परिवार इस समस्या का सामना कर रहे हैं। ऐसे में मददगारों ने कदम बढ़ाए हैं।

By Prem BhattEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 12:40 PM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 12:40 PM (IST)
Positive India: जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार बढ़ रहे हाथ ताकि कोई न रहे भूखा Meerut News
Positive India: जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार बढ़ रहे हाथ ताकि कोई न रहे भूखा Meerut News

मेरठ, जेएनएन। Positive India लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों के सामने दो वक्त की रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। बड़ी संख्या में परिवार इस समस्या का सामना कर रहे हैं। ऐसे में मददगारों ने कदम बढ़ाए हैं। जरूरतमंदों को भोजन व राशन मुहैया करा रहे हैं। ‘हमारी गली-हमारा जिम्मा’अभियान के तहत अपने क्षेत्रों में किसी को भी भूखा न रहने देने का वादा भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में..।

prime article banner

प्रोटीन की बजाए ले रहे राशन

गुप्ता कॉलोनी के रहने वाले संचित गुप्ता जिम चलाते हैं। लॉकडाउन के दौरान वह और उनकी टीम ने जरूरतमंदों की मदद कर रही है। जिम के लिए प्रोटीन खरीदने के बजाए उन्हीं पैसों से जरूरतमंदों के लिए राशन लिया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर, बागपत रोड और भोला रोड किनारे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले एवं जरूरतमंद करीब 40 परिवारों को राशन मुहैया कराया है। यह काम लॉकडाउन रहने तक अपने क्षेत्र में करते रहेंगे।

15 लोगों को राशन दिया

राजीव शर्मा, रोहटा रोड बन्नू मियां कॉलोनी के रहने वाले हैं। एलआइसी में कार्यरत हैं। मेरठ डिवीजन एंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के सदस्य संजीव शर्मा, अनुराग, आशीष गोयल और सुधीर चौधरी के साथ मिलकर जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मलियाना की एक बस्ती को गोद लिया है। यहां पर 25 परिवार हैं। इनको दोपहर में भोजन उपलब्ध कराते हैं। फाजलपुर और खटिकपुरा में 15 लोगों को राशन दिया है।

राशन के पैकेट बांटे

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार नितिन इंसा, पंचशील कॉलोनी में रहते है। पेशे से शिक्षक हैं। वह जरूरतमंदों को राशन के पैकेट बांट रहे हैं। इसके लिए तीन स्थान चिह्न्ति किए थे। सरायकाजी, काशीराम कॉलोनी और लोहिया नगर। रविवार को आठ परिवारों को दो किलो चावल, दो किलो आटा, एक किलो दाल, दो किलो आलू, नमक का पैकेट समेत अन्य राशन दिया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में लॉकडाउन तक जो भी जरूरतमंद मिलेंगे, उन्हें राशन देंगे।

हमें बताइए

‘हमारी गली-हमारा जिम्मा’ महायज्ञ में शामिल होने वाले अपना अनुभव हमसे साझा कीजिए। आपके अनुभवों को हम अखबार के जरिए अपने पाठकों तक पहुंचाएंगे। ताकि आपसे प्रेरित होकर बाकी लोग भी अपना योगदान दे सकें। ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना भोजन के भूखे पेट सोने को विवश न हो।

संपर्क नंबर : 8827174319

गंगानगर में मोदी रसोई का शुभारंभ

गंगानगर में गर्म पानी रोड पर रविवार को कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने मोदी रसोई का शुभारंभ किया। मोदी रसोई से अब्दुल्लापुर, कसेरूखेड़ा, गंगानगर, कसेरूबक्सर व यादगारपुर समेत मंडल के पांच वार्डों के जरूरतमंदों को प्रतिदिन 500 भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे। संजीव शर्मा, अमित शर्मा, गुलबीर ङ्क्षसह, शौकत अली, विजय सोनकर, संजीव गुप्ता, सुमित बंसल, नरेंद्र शर्मा व मोनू वशिष्ठ आदि मौजूद रहे। वहीं, तेजगढ़ी नई सड़क पर सूरजकुंड के कॉलोनीवासियों ने 150 जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। भारत विकास परिषद योग शाखा मेरठ ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये की धनराशि जमा की है। सुभाषचंद गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, मांगेराम गुप्ता, सुनीत गुप्ता, अशोक गुप्ता, दिनेश गोयल, कैलाश चंद गोयल, कुमुद गुप्ता व नीलम गोयल आदि का योगदान रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.