Move to Jagran APP

बुलंदशहर में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों के खाते से उड़ा लेते थे रुपये, चार गिरफ्तार

बुलंदशहर में पुलिस ने ऐसे गिरोह का राजफाश किया है जो सरकारी योजनाओं का लाभ और ऋण दिलाने के नाम पर लोगों के खाते से रुपये उड़ा लेता था। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Taruna TayalEdited By: Published: Sat, 04 Sep 2021 08:48 PM (IST)Updated: Sat, 04 Sep 2021 08:48 PM (IST)
बुलंदशहर में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों के खाते से उड़ा लेते थे रुपये, चार गिरफ्तार
बुलंदशहर में मामले के बारे में जानकारी देते एसएसपी

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। खुर्जा पुलिस और साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का राजफाश किया है, जो सरकारी योजनाओं का लाभ और ऋण दिलाने के नाम पर लोगों के खाते से रुपये उड़ा लेता था। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। इनके पास से ठगी गई नकदी और रबर के अंगूठे मिले हैं।

loksabha election banner

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने, सरकारी योजनाओं का लाभ और मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर यह गिरोह लोगों के खातों से धनराशि निकाल लेता था। पकड़े गए आरोपितों में रिजवान पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम इब्राहिम जुनैदपुर उर्फ मौजपुर खुर्जा नगर गिरोह का मास्टर माइंड है, जबकि संजय पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम किला मेवई खुर्जा नगर ग्राहकों की तलाश करता था और ऋण दिलाने के नाम पर उनके आधार कार्ड, बैंक का नाम, मोबाइल नंबर आदि एकत्र करता था। तीसरा आरोपित यामीन निवासी मोहल्ला शेखपैन खुर्जा नगर नकली मोहर बनाता था। चौथा साथी दानिश पुत्र रहीश निवासी अमरपुर खानपुर भी मोहर और प्लास्टिक के नकली थंब बनाता है।

इस तरह करते थे ठगी

गिरोह फर्जी मोबाइल जनसेवा केंद्र चलाता है। गिरोह के सदस्य पहले आवेदनकर्ता से बायोमैट्रिक मशीन पर थंब लगाते हैं। थंब लगाने से पूर्व ही मशीन पर सीलिकान लगा देते थे। सीलिकान को मशीन से उतारकर दानिश और यामीन नकली थंब बनाकर एक पीएवाइएनइएआजबीवाइ नामक मोबाइल एप पर थंब स्केन करते थे। इससे उसके खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। यह गिरोह लाखों की ठगी कर चुका है। छायाप्रति से बैंक से नकली एटीएम भी बनवा लेते थे।

ऐसे खुला राज

मई 2021 में खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव किला मेवाई निवासी देवेंद्र सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उसने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया था। उसका नकली थंब बनाकर 4.85 लाख रुपये बैंक से निकाल लिए गए। साइबर सेल और खुर्जा नगर ने मामले की जांच पड़ताल की तो कई अन्य लोगों ने भी इस प्रकार की शिकायत की।

टोल फ्री नंबर 155260 पर करें शिकायत

एसएसपी संतोष कुमार और एसपी क्राइम कमलेश बहादुर ने बताया कि साइबर अपराध की बढ़ती वारदातों के चलते टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिन लोगों के साथ आनलाइन, फोन अथवा साइबर ठगी हुई है। वह 155260 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साइबर सेल उनका मुकदमा दर्ज कराएगी और खातों से निकाली गई धनराशि की भी रिकवरी करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.