अब पड़ोसी जनपदों में वाहन कटान की जांच-पड़ताल शुरू
सिविल लाइंस पुलिस की तरफ से वाहन चोर गिरोह के पर्दाफाश ने सभी को चौंका दिया है। इसमें सामने आया कि सोतीगंज में चोरी के वाहनों का कटान बंद होने के बाद सहारनपुर मुजफ्फरनगर और हापुड़ में वाहन कटान हो रहा है।

मेरठ, जेएनएन। सिविल लाइंस पुलिस की तरफ से वाहन चोर गिरोह के पर्दाफाश ने सभी को चौंका दिया है। इसमें सामने आया कि सोतीगंज में चोरी के वाहनों का कटान बंद होने के बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में वाहन कटान हो रहा है। पकड़े गए चोरों ने बताया कि 100 से ज्यादा गाड़ियां इन जनपदों में काट चुके हैं। इन जनपदों में कटान रोकने के लिए कप्तान प्रभाकर चौधरी ने इनपुट के लिए स्पेशल-75 की टीम को लगा दिया है। साथ ही एडीजी राजीव सभरवाल ने इन जनपदों के कप्तानों को सतर्क कर दिया है।
दिल्ली, एनसीआर व वेस्ट यूपी से वाहनों की चोरी अब भी जारी है। ये वाहन मेरठ के सोतीगंज के बजाय सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में काटे जा रहे हैं। अभी तक की जाच में सामने आया कि सोतीगंज के कबाड़ियों का इस कटान के धंधे में कोई हाथ नहीं है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हापुड़ के कबाड़ी ही इस धंधे को चला रहे हैं। सोतीगंज बंद होने के बाद पुराने उपकरणों की माग बढ़ती जा रही है। पुलिस की जाच में सामने आया कि पंजाब से कारोबारी सीधे इन तीन जनपदों में संपर्क करने लगे हैं। जोन के सभी जनपदों से इस कटान के अवैध धंधे को रोकने के लिए स्पेशल 75 की टीम से कुछ पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इसकी रिपोर्ट पुलिसकर्मी एसएसपी प्रभाकर चौधरी को देंगे। इनपुट मिलने के बाद सीधे मेरठ पुलिस भी दबिश देकर वाहन कटान करने वालों को पकड़ेगी। इन्होंने कहा-
सोतीगंज में वाहन कटान बंद होने के बाद दूसरे जनपदों में भी इसे शुरू नहीं होने देंगे। सभी जनपदों के कप्तानों को हिदायत दी जा चुकी है। जिस थाना क्षेत्र में वाहन कटान पाया गया, उस थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राजीव सभरवाल, एडीजी
Edited By Jagran