Move to Jagran APP

My Stamp Scheme: 300 रुपये में डाक टिकट पर छपवाएं अपनी तस्वीर, करना होगा बस यह काम

My Stamp Scheme माय स्टांप योजना के तहत डाक विभाग की अनूठी पहल। अब डाक टिकट पर छपेगी शादी जन्मदिन या सालगिरह की तस्वीरें। 12 डाक टिकटों को प्रकाशित कराने के लिए आपको केवल 300 रुपये खर्च करने होंगे।

By Taruna TayalEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 06:02 PM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 06:02 PM (IST)
My Stamp Scheme: 300 रुपये में डाक टिकट पर छपवाएं अपनी तस्वीर, करना होगा बस यह काम
अब मात्र 300 रुपये खर्च कर डाक टि‍कट पर छपवाएं अपनी फोटो।

मेरठ, जेएनएन। आज भी डाक टिकटों की अपनी अलग पहचान है। डाक टिकट के उपर किसी विशेष शख्शियत की तस्वीर ही आपको देखने के लिए मिलती होगी। लेकिन क्या आपने सोचा है यदि आपकी तस्वीर डाक टिकट के उपर प्रकाशित हो जाए। आपको ऐसा अंसभव लगता होगा। लेकिन अब आपके इस सपने को डाक विभाग साकार करने जा रहा है। डाक विभाग ने 'माय स्टांप योजना' के तहत किसी भी व्यक्ति या उद्योग व्यापार की फोटो प्रकाशित करने की योजना शुरू कर दी है। माय स्टांप योजना के तहत अपनी फोटो सहित 12 स्टांप डाक विभाग से अंकित करा सकते हैं, जिसे आप किसी को उपहार के तौर पर भी भेंट कर सकते हैं। कुछ लोगों को डाक टिकट संग्रह करने का शौक होता है, वह भी इसे संग्रह कर अपने पास रख सकते हैं। 12 डाक टिकटों को प्रकाशित कराने के लिए केवल 300 रुपये खर्च आएगा।

prime article banner

डाक टिकट पर इस तरह से लगेगी आपकी तस्वीर

वर्ष 2011 में सरकार ने एक योजना शुरू की थी। जिसका नाम है माय स्टांप। इस योजना के तहत कोई भी आम आदमी अपनी फोटो डाक टिकट पर छपवा सकता है। इस योजना को विश्व फिलैटली (डाक टिकट संग्रहण दिवस) प्रदर्शनी के दौरान शुरू किया गया था। इस योजना में केवल आपको 300 रुपये खर्च करना है। आप फीस जमा करके 12 डाक टिकट जारी करा सकते हैं। डाक टिकट में फोटो छपवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा। इसमें बस ध्यान इस बात का रखना है कि जिसके नाम से डाक टिकट में आप फोटो जारी करा रहे हैं, उसका जीवित होना जरूरी है।

छपवा सकते हैं शादी, जन्मदिन या पार्टी की तस्वीरें

आप कितने भी साधारण व्यक्तित्व के स्वामी भले ही क्यों न हों, आपके सम्मान में भी डाक टिकट जारी हो सकते हैं। और आप ही क्या, आपके बच्चे, आपके जन्मदिन या फिर शादी की सालगिरह की तस्वीर भी सरकारी डाक टिकट पर प्रकाशित हो सकती है। सपरिवार, अकेले, किसी यादगार पल को भी आप डाक टिकट पर प्रकाशित करा सकते हैं। इसमें व्यवसायिक प्रकाशन पर डाक विभाग 25 प्रतिशत की छूट भी दे रहा है।

इन्‍होंने बताया...

डाक विभाग की यह अनूठी पहल है। माय स्टांप योजना के तहत कोई भी अपनी, अपने परिवार की, रिश्तेदारों या किसी जन्मदिन, वैवाहिक कार्यक्रम आदि की तस्वीर को डाक टिकट के माध्यम से अंकित करा सकता है। व्यवसायिक प्रकाशन कराने पर इसमें डाक विभाग 25 प्रतिशत की छूट भी दे रहा है।

- वीर सिंह, प्रवर डाक अधीक्षक, मेरठ मंडल, डाक विभाग। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK