Move to Jagran APP

मेडिकल में सिजेरियन तो डफरीन में सामान्‍य प्रसव हो रहे ज्‍यादा Meerut News

प्रसव के मामले में शहर के दो बड़े सरकारी चिकित्सा केंद्रों के आंकड़े काबिले-गौर हैं। मेडिकल कॉलेज में सिजेरियन प्रसव ज्यादा हो रहे हैं वहीं डफरिन में नार्मल डिलीवरी ज्‍यादा हुईं।

By Prem BhattEdited By: Published: Thu, 19 Sep 2019 01:29 PM (IST)Updated: Thu, 19 Sep 2019 01:29 PM (IST)
मेडिकल में सिजेरियन तो डफरीन में सामान्‍य प्रसव हो रहे ज्‍यादा  Meerut News
मेडिकल में सिजेरियन तो डफरीन में सामान्‍य प्रसव हो रहे ज्‍यादा Meerut News

मेरठ, [संतोष शुक्ल]। नार्मल डिलीवरी मां और शिशु दोनों के लिए बेहतर है, लेकिन अब सिजेरियन प्रसव का चलन बढ़ता जा रहा है। कुछ दंपती भी मुहूर्त देखकर सिजेरियन प्रसव कराने को तैयार रहते हैं, तो कुछ चिकित्सकों पर भी बच्चे या मां को खतरा बताकर सिजेरियन का दबाव बनाने के मामले सामने आते हैं। इस सबके बीच शहर के दो बड़े सरकारी चिकित्सा केंद्रों के आंकड़े काबिले-गौर हैं। मेडिकल कॉलेज में सिजेरियन प्रसव ज्यादा हो रहे हैं, वहीं जिला महिला चिकित्सालय डफरिन में ज्यादातर प्रसव सामान्य हुए।

loksabha election banner

विभाग सक्रिय पर रिजल्ट तो मिले

स्वास्थ्य विभागकर्मी गांव-गांव पहुंचकर गर्भवती महिलाओं की सेहत की नियमित जांच करने के साथ पौष्टिक आहार देते हैं। इसके बाद भी जिला महिला चिकित्सालय में औसतन 66 फीसद, वहीं मेडिकल कॉलेज स्थित एसवीबीपी अस्पताल में महज 47 फीसद नार्मल डिलीवरी हुईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 99 फीसद नार्मल डिलीवरी हुईं।

इनका कहना है

पहले एनेस्थीसिया, ब्लड बैंक की इतनी सुविधा नहीं थी। ऐसी जांचें नहीं थीं, जिनसे गर्भस्थ शिशु की स्थिति का पता चले। एनीमिया, बीमारी, संक्रमण, बीपी, शुगर व गर्भ में शिशु के उल्टा होने से सर्जरी करनी पड़ सकती है। मेडिकल में रेफर किए गए केस आते हैं, ऐसे में सर्जरी ज्यादा है। कई दंपती मुहूर्त देखकर भी डिलीवरी कराते हैं, जो ठीक नहीं।

- डा. अभिलाषा गुप्ता, विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विभाग, मेडिकल कालेज

इन वजहों ने भी बढ़ाई सर्जरी

गर्भस्थ शिशु में आक्सीजन व खून की कमी, धड़कन अनियमित होने, शिशु के उल्टा होने और महिला में एनीमिया से भी सिजेरियन प्रसव बढ़ता है। रक्तचाप, डायबिटीज भी सर्जरी की बड़ी वजह है।

सीएचसी पर प्रसव का आंकड़ा

12 केंद्रों में अगस्त 2019 तक

कुल प्रसव 5761

सिजेरियन प्रसव 56

जिला महिला अस्पताल में सर्जरी की जल्दी नहीं

वर्ष कुल प्रसव सिजेरियन प्रसव

2015 3988 31.25 फीसद

2016 4519 32.15 फीसद

2017 5273 32.87 फीसद

2018 4627 34.50 फीसद

2019 2295 34.40 फीसद

मेडिकल कालेज में यह हाल

माह कुल प्रसव सिजेरियन प्रसव

अगस्त 320 51.87 फीसद

जुलाई 297 52.42 फीसद

जून 263 49.00 फीसद 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.