Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव :: 308 प्रधान पद आरक्षित, 171 पर लड़ेंगे सब

त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव से पहले आरक्षण की तस्वीर साफ होने लगी है। शासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार चक्रानुक्रम में आरक्षण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Feb 2021 05:44 AM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2021 05:44 AM (IST)
पंचायत चुनाव :: 308 प्रधान पद आरक्षित, 171 पर लड़ेंगे सब
पंचायत चुनाव :: 308 प्रधान पद आरक्षित, 171 पर लड़ेंगे सब

मेरठ, जेएनएन। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव से पहले आरक्षण की तस्वीर साफ होने लगी है। शासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार चक्रानुक्रम में आरक्षण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। ब्लाकवार आरक्षण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है और अंतिम रूप दिया जा रहा है। दो मार्च को ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची जारी कर दी जाएगी।

loksabha election banner

त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की स्थिति को स्प्ष्ट करते हुए मेरठ को अनारक्षित घोषित किया। इसके बाद ब्लाक प्रमुख के पद को लेकर भी सूची जारी की गई। अब सबसे अधिक ध्यान ग्राम प्रधान पद के लिए चल रही आरक्षण प्रक्रिया पर है। प्रशासन द्वारा ब्लाकवार ग्राम पंचायत पद के लिए हो रहे आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। जनपद में अब अनुसूचित जाति वर्ग महिला और पुरुष के लिए 105, पिछड़ा वर्ग महिला और पुरुष के लिए 127 और सामान्य वर्ग महिला के लिए 76 सीट आरक्षित की गई हैं। 171 सीट अनारक्षित हैं।

---- ब्लाक वार इस तरह होगी आरक्षण की व्यवस्था

ब्लाक ग्राम पंचायत अनुसूचित जाति महिला अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग महिला पिछड़ा वर्ग महिला अनारक्षित मतदाता

मेरठ 21 02 04 02 04 03 06 58311

जानी खुर्द 44 04 07 04 07 07 15 128910

रजपुरा 45 04 07 04 08 07 15 153236

खरखौदा 30 02 03 03 05 05 12 100726

रोहटा 39 04 06 04 06 05 14 102910

सरधना 39 02 04 04 06 07 16 122901

सरूरपुर खुर्द 27 01 02 03 04 05 12 103521

दौराला 45 04 07 05 08 06 15 112565

मवाना 47 04 08 05 08 07 15 109549

माछरा 42 03 04 04 07 07 17 115000

परीक्षितगढ़ 54 04 07 05 09 09 20 134748

हस्तिनापुर 46 04 08 04 08 08 14 92688

-------------------------------------------------------------------------------------------------

कुल योग - 479 38 67 47 80 76 171 1335065

---------------------------------------------------------------------------------------------- जनपद की स्थिति

479 - ग्राम पंचायत जनपद में

6373 - ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य

824 - क्षेत्र पंचायत के वार्ड

33 - जिला पंचायत वार्ड

865 - मतदान केंद्र

2351 - मतदान स्थल

13,35,065- मतदाता इन्होंने कहा-

त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ब्लाकवार ग्राम प्रधान पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। अब गांवों का आरक्षण तय किया जा रहा है।

-आलोक सिन्हा, जिला पंचायत राज अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.