Move to Jagran APP

जिला अस्पताल की खामियों पर भड़के प्रभारी मंत्री

प्रदेश स्तर पर कई बार पुरस्कार जीत चुका जिला अस्पताल प्रभारी मंत्री के निरीक्षण में फिर फेल मिला। मेरठ

By JagranEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 05:00 AM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 06:09 AM (IST)
जिला अस्पताल की खामियों पर भड़के प्रभारी मंत्री
जिला अस्पताल की खामियों पर भड़के प्रभारी मंत्री

मेरठ, जेएनएन। प्रदेश स्तर पर कई बार पुरस्कार जीत चुका जिला अस्पताल प्रभारी मंत्री के निरीक्षण में फिर फेल मिला। कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को दौरे का आगाज ही जिला अस्पताल से किया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया। रसोईघर पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता एवं रजिस्टर खंगाला। मरीजों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने मौके पर ही प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. पीके बंसल से जवाब मांगा।

loksabha election banner

औपचारिकता नहीं..सिर्फ निरीक्षण

मेरठ के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा दोपहर करीब ढाई बजे जिला अस्पताल पहुंचे। कोई औपचारिकता किए बिना सीधे वार्ड की ओर बढ़े। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ता अजहर अहमद अज्जू ने अस्पताल के डॉक्टरों खासकर डॉ. बीपी कौशिक को लेकर गंभीर शिकायतें कीं। उन्होंने कहा कि कोई डॉक्टर सुबह दस बजे के पहले सीट पर नहीं मिलता। प्रभारी मंत्री ने इमरजेंसी वार्ड का रुख किया। बीच में पेयजल की गुणवत्ता को जांचा। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का रजिस्टर खंगाला। यहां भी तीमारदारों ने डॉक्टरों के व्यवहार पर सवाल खड़ा किया। आयुष्मान भारत को लेकर भी कई मरीजों ने शिकायतें की। मंत्री ने सीएमएस को फटकार लगाई। उधर, एक बच्ची बुखार से तड़प रही थी, जिसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को डॉक्टर बुलाना पड़ा। कहां हैं सीडीओ..

प्रभारी मंत्री अस्पताल के कोने में बने रसोईघर पहुंच गए। वहां पर रजिस्टर में खाद्यान्न की उपलब्धता का रिकार्ड चेक किया। पूछा कि सीडीओ कहां हैं? भोजन की गुणवत्ता व रखरखाव को लेकर उन्होंने मानकों के पालन का सख्त निर्देश दिया। पत्रकार वार्ता में मंत्री ने माना कि अस्पताल में कई खामियां हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद संजीदा हैं, ऐसे में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डाक्टरों को वक्त पर ओपीडी में पहुंचने का निर्देश दिया। इस बीच प्रभारी मंत्री महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के साथ विकास भवन में बैठक लेने निकल गए। डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी, सीएमओ डा. राजकुमार आदि मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री वजह पूछते रहे..शहर में गुल हो गई बिजली

जासं, मेरठ : गुरुवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा विकास भवन में बिजली अधिकारियों से बिजली कटौती की वजह पूछ रहे थे और इधर शहर में बिजली बिजली गुल हो गई।

शीशमहल बिजलीघर में दोपहर डेढ़ बजे अचानक ट्रांसफार्मर में खराबी आई। इससेबिजली गुल हो गई। विभागीय अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने की कवायद शुरू की, लेकिन पांच घंटे से अधिक समय लग गया। इस दौरान शीश महल, लाला का बाजार, कागजी बाजार, बाबाखाकी, ढालमपाड़ा, नंदराम चौक, राजू की कुईया, होली चौक में बिजली न होने से लोग परेशान रहे। गौरतलब है कि धनतेरस और दीपावली पर्व पर निर्बाध बिजली देने का निर्देश है। ऊर्जा मंत्री को पार्षदों ने बताई निगम की स्थिति

मेरठ: जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा से पार्षदों ने गुहार लगाई। कहा कि मेरठ नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पिछड़ जाएगा। स्कूल-कॉलेज, आरडब्ल्यूए, स्वच्छ बाजार, स्वच्छ वार्ड समेत अन्य प्रतियोगिता भी नहीं हुई। इसके अलावा कूड़ा निस्तारण प्लांट, शिकमी किरायेदारी, स्ट्रीट लाइट, कूड़ा गाड़ियों की कमी, निर्माण कार्यो की अनदेखी की बात रखी। ऊर्जा मंत्री से मिलने वालों में पार्षद ललित नागदेव, अंशुल गुप्ता समेत अन्य भाजपा पार्षद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.