Move to Jagran APP

उप्र विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक : वोटर बनने में मेरठ के डिग्रीधारक नंबर वन Meerut News

उप्र विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक की मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए मेरठ के स्नातक डिग्री धारकों में खासा क्रेज है।

By Prem BhattEdited By: Published: Wed, 20 Nov 2019 09:49 AM (IST)Updated: Wed, 20 Nov 2019 09:49 AM (IST)
उप्र विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक : वोटर बनने में मेरठ के डिग्रीधारक नंबर वन Meerut News
उप्र विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक : वोटर बनने में मेरठ के डिग्रीधारक नंबर वन Meerut News

मेरठ, जेएनएन। उप्र विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक की मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए मेरठ के स्नातक डिग्री धारकों में खासा क्रेज है। मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के नौ जिलों में मेरठी स्नातक डिग्रीधारक मतदाता बनने में अभी तक नंबर वन बने हुए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर सहारनपुर व तीसरे नंबर पर गाजियाबाद जिले के स्नातक हैं।

loksabha election banner

नए सिरे से तैयार हो रही मतदाता सूची

विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक सीट के लिए वर्ष-2020 में चुनाव होना है। इसके लिए नए सिरे से मतदाता सूची तैयार की जा रही है। गत एक अक्टूबर से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की प्रक्रिया चल रही है। पहले अंतिम तिथि छह नवंबर थी, लेकिन अब 20 नवंबर है। जिला निर्वाचन कार्यालय सूत्रों के अनुसार गत 18 नवंबर तक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए मेरठ व सहारनपुर मंडल के नौ जिलों के 2.32 लाख से अधिक स्नातक डिग्रीधारकों ने आवेदन किया है। जबकि शिक्षक निर्वाचन सीट की मतदाता सूची के लिए अभी तक 21 हजार से अधिक ने फार्म भरा है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की तैयार हो रही मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए 46 हजार से अधिक फार्म भरकर मेरठ के स्नातक पहले स्थान पर हैं, जबकि 43 हजार के साथ सहारनपुर दूसरे एवं 40 हजार से अधिक के साथ गाजियाबाद के स्नातक डिग्रीधारक तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

शिक्षकों में बुलंदशहर प्रथम स्थान पर

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म भरने में बुलंदशहर जिले के शिक्षक प्रथम स्थान पर हैं, जबकि मेरठ के शिक्षक दूसरे स्थान पर हैं।

वोटर बनने का आज अंतिम मौका

स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए बुधवार को अंतिम दिन है। इसके लिए संबंधित जिलों में अपने मतदान केंद्रों पर फार्म जमा किए जा सकते हैं। मेरठ में स्नातक के 31 व शिक्षक के 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां फार्म भरकर जमा किए जा सकते हैं।

नौ जिलों में प्राप्त फार्मो की संख्या

जिला स्नातक फार्म शिक्षक फार्म

1.सहारनपुर 43843 2368

2.मुजफ्फरनगर 27837 3163

3. शामली 7732 1391

4. मेरठ 46123 3747

5. बागपत 9037 1327

6. गाजियाबाद 40823 3310

7. हापुड़ 15336 1261

8. बुलंदशहर 27345 4149

9. गौतमबुद्धनगर 14342 1135

कुल योग 23241821851 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.