Move to Jagran APP

Meerut Coronavirus News Update: मेरठ और आसपास कोरोना संक्रमण के 242 ताजा मामले

Coronavirus News Update मेरठ में 5685 सैंपलों की जांच में 155 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। 101 सैंपलों की जांच आनी बाकी है। वैसे दिसंबर के पहले हफ्ते में संक्रमण की दर गिरती नजर आ रही है। 171 मरीज ठीक हुए।

By Prem BhattEdited By: Published: Mon, 07 Dec 2020 09:20 AM (IST)Updated: Mon, 07 Dec 2020 09:20 AM (IST)
Meerut Coronavirus News Update: मेरठ और आसपास कोरोना संक्रमण के 242 ताजा मामले
Coronavirus News Update कोरोना संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय सावधानी बरतना ही है।

मेरठ, जेएनएन। Meerut Coronavirus News कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे हैं। मेरठ और आसपास के जिलों में रविवार को 242 मरीजों में यह वायरस पाया गया है। मेरठ में रविवार को 5685 सैंपलों की जांच में 155 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। 101 सैंपलों की जांच आनी बाकी है। वैसे दिसंबर के पहले हफ्ते में संक्रमण की दर गिरती नजर आ रही है। 171 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। सीएमओ डाक्‍टर अखिलेश मोहन ने बताया कि रिकवरी रेट 86.60 फीसद तक पहुंच गया है। 951 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

loksabha election banner

बागपत में पांच संक्रमित

बागपत जिले में रविवार को कोरोना के कम केस आने पर कुछ राहत पहुंची। एसीएमओ डा. भुजवीर सिंह ने बताया कि कोरोना से पांच लोग पॉजिटिव हो गए हैं। 22 लोग डिस्चार्ज होकर स्वजन के बीच पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया की कोरोना के केस बढ़ रहे है, लेकिन रविवार को मात्र पांच केस मिलने से राहत है। भले ही कम केस हो, खतरा अभी अभी बरकरार है। अभी सावधानियां बरतने की जरूरत है। जब लोग घरों से बाहर निकले, तो उनके चेहरे पर मास्क जरूर लगा होना चाहिए। जहां तक हो शारीरिक दूरी का पालन जरूर करना है। साबुन से हाथ धोने के बाद ही खाना खाना चाहिए।

बिजनौर में आठ रोगी

बिजनौर जिले में रविवार को आठ नए रोगी मिले है। जबकि इतनी रोगी ही स्वस्थ होकर घर लौटे है। अब जिले में मात्र 173 नये रोगी है। कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नित्य नये रोगी मिलने का क्रम जारी है। रविवार को आठ नये कोरोना संक्रमित मिले है। अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4089 हो गई है। रविवार को आठ लोगों ने ही कोरोना की जंग भी जीती है। अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3858 हो गई है। अब तक जिले भर में 58 रोगियों की मौत हो चुकी है। अब जिले में सिर्फ 173 सक्रिय रोगी ही शेष है। जिले भर से अब तक 242140 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके है। सीएमओ कार्यालय को अब तक 241648 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 237588 लोग निगेटिव पाये गये है।

बुलंदशहर में 17 पाजिटिव

बुलंदशहर जिले में रविवार को कोरोना के 17 नए मरीज मिले, साथ ही 19 मरीज डिस्चार्ज किए गए, संक्रमितों की संख्या हुई 5508 हो गई है। 5127 मरीज हो चुके ठीक, मरने वालों की संख्या हुई 86 और 295 एक्टिव मरीज का चल रहा इलाज।कोरोना संक्रमण की जानकारी होने के बाद भी खुर्जा के मुरारी नगर निवासी अनुज शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी। मन में कोरोना का खौफ जरूर रहा, लेकिन फिर भी एक हौंसला बुलंद कर कोरोना संक्रमण से लड़ते रहे। नतीजा डाक्टरों की मेहनत, घरवालों की दुआओं और बुलंद हौसलों से 10 दिन में कोरोना को मात देने में सफल रहे। अनुज शर्मा ने बताया कि अगस्त महीने में हल्के खांसी-जुकाम होने पर दवा ली, लेकिन फायदा न होने पर एक निजी डाक्टर से दवा ली।

सहारनपुर में 29 नए मामले

सहारनपुर जिले में रविवार को 29 नए केस सामने आए है। हालांकि अच्छी बात यह है कि 42 लोग अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर गए हैं। दरअसल, जिले में अब तक कुल नौ हजार 116 कोरोना संक्रमित लोग मिल चुके हैं। वहीं, सात हजार 823 लोग ठीक भी हो चुके हैं। दुख की बात यह है कि 122 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन की मदद से रोजाना एक हजार से लेकर 1500 लोगों के सैंपल लेकर लैब में भेज रहा है। उनका कहना है कि अधिक से अधिक लोगों के सैंपल इसलिए भेजे जा रहे हैं।

शामली में 12 को संक्रमण

शामली जिले में रविवार को 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 3346 हो गई है। 22 मरीज स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय केस अब 119 हैं। शामली शहर में दयानंदनगर निवासी 28 वर्षीय युवती, शिवगंज मंडी निवासी 23 वर्षीय युवक, 50 वर्षीय व्यक्ति, चौधरी चरण सिंह कालोनी निवासी 37 वर्षीय युवक, 65 वर्षीय वृद्ध, कांबोज कालोनी निवासी 31 वर्षीय युवक, भैंसवाल रोड स्थित एक इंटर कालेज से 34 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव है। बंतीखेड़ा गांव निवासी 12 किशोर, करीब वर्षीय बच्ची संक्रमित मिली हैं। अन्य दो की रिपोर्ट देर शाम प्राप्त हुई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.