Move to Jagran APP

राहत की बात, मेरठ में घटने लगे कोरोना के मामले, पढ़िए कितने नए मरीज मिले

Meerut Corona News Update मेरठ में कोरोना का भय अब कुछ कम होता नजर आ रहा है। जिले में 6.15 प्रतिशत रही संक्रमण दर। वहीं दूसरी ओर अब जिले में कोरोना के 3892 सक्रिय मरीज है और 40 विभिन्न अस्पतालों में करा रहे हैं इलाज।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 07:32 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 09:28 AM (IST)
राहत की बात, मेरठ में घटने लगे कोरोना के मामले, पढ़िए कितने नए मरीज मिले
Meerut Coronavirus Update मेरठ में अब कोरोनावायरस के मामले घटते नजर आ रहे हैं।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Coronavirus Update यह राहत की बात है कि मेरठ में अब कोरोना संक्रमण कुछ नीचे आने लगी है। कोरोना संक्रमण की दर मंगलवार को भी दस प्रतिशत से कम दर्ज की गई। पिछले दो दिनों से लगातार छह प्रतिशत के आसपास संक्रमण दर बनी हुई है। मंगलवार को जिले में 5739 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 353 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, माधवपुरम निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग और बेगमबाग निवासी 74 वर्षीय महिला की मौत हो गई। दोनों पहले से अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।

loksabha election banner

रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्‍चार्ज

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि मंगलवार को 353 मरीजों में से जिले भर में 217 नए मरीज और 136 मरीज संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत पाजिटिव मिले हैं। 662 मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उनकी दोबारा जांच रिपार्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 3892 सक्रिय मरीज हैं।

3852 मरीज होम आइसोलेशन में

इनमें 40 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा हैं, जबकि 3852 मरीज होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी भी जिले के कुछ हिस्सों में रोजाना संक्रमण के मामले मिलने का क्रम थमा नही हैं। इसमें सबसे अधिक जयभीमनगर में 42, पल्हेड़ा में 28, दौराला में 28, रजपुरा में 27, कसेरूबक्सर में 22, कंकरखेड़ा में 20, राजेंद्र नगर में 19, नंगलाबट्टू में 12, ब्रह्मपुरी में 10 और साबुनगोदाम में भी 10 मरीज मिले हैं। इसी तरह अन्य जगहों पर मरीज मिल रहे हैं।

35170 को कोरोना वैक्‍सीन

मेरठ : स्वास्थ्य विभाग की टीमों के घर-घर पहुंचने से टीकाकरण अभियान ने भी गति पकड़ी है। मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कुल 35170 लोगों ने टीका लगाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष की बीच के आयु के 2895 किशोरों को टीका लगाया गया। अब तक जिले भर में लक्षित 241526 किशोरों में 105079 को टीका लगाया जा चुका है। 3299 को सतर्कता डोज लगाई गई, इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 598 बुजुर्ग, 261 स्वास्थ्यकर्मी और 2440 फ्रंटलाइन वर्करों ने टीका लगवाया। वहीं, 18 वर्ष से अधिक आयु के 9753 ने पहली डोज और 19223 ने दूसरी डोज लगवाई। जिले में अब भी 220009 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक एक भी डोज लगवाई है।

साकेत सोसाइटी में 27 जनवरी को लगेगा टीकाकरण शिविर

मेरठ : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए साकेत सोसाइटी व जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गुरुवार को सोसाइटी के कार्यालय पर निश्शुल्क टीकाकरण शिविर लगेगा। सोसाइटी के सचिव अनिल कश्यप ने बताया कि शिविर में 15 साल से ऊपर के सभी लोग टीका लगवा सकते हैैं। जिसमें 15 से 18 वर्ष की बीच के आयु के किशोरों को पहली डोज, 60 साल से अधिक आयु के लोगों को सतर्कता डोज और 18 वर्ष से अधिक के लोग पहली या दूसरी डोज लगवा सकते हैैं। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम डोज लगवाने के लिए साथ में आधार कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस लाना होगा। दूसरी डोज के लिए लोग टीकाकरण कार्ड या आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज दिखा कर टीका लगवा पाएंगे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.