Move to Jagran APP

CCSU: नकल रोकन के लिए सीसीएसयू ने बनाया प्‍लान, जिलों के लिए जारी किया अलग-अलग व्‍हाट्सएप नंबर

CCSU Examination चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में मुख्य परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। कोविड काल में परीक्षा के पैटर्न में जहां कई बदलाव कर छात्रों को रियायत दी गई है। वहीं नकल रोकने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

By Himanshu DwivediEdited By: Published: Tue, 13 Jul 2021 03:24 PM (IST)Updated: Tue, 13 Jul 2021 03:24 PM (IST)
CCSU: नकल रोकन के लिए सीसीएसयू ने बनाया प्‍लान, जिलों के लिए जारी किया अलग-अलग व्‍हाट्सएप नंबर
सीसीएसयू ने नकल रोकने के लिए तैयार किया प्‍लान।

जागरण संवाददाता, मेरठ। CCSU Examination: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में मुख्य परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। कोविड काल में परीक्षा के पैटर्न में जहां कई बदलाव कर छात्रों को रियायत दी गई है। तो दूसरी और परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने एक नया प्‍लान तैयार किया है। विश्‍वविद्यालय ने सभी संबंध जिलों के कालेजों के लिए व्‍हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। विश्‍वविद्यालय का मानना है कि इससे नकल रोकने में मदद मिलेगी।

loksabha election banner

मंगलवार को विश्वविद्यालय ने मेरठ सहारनपुर मंडल के सभी जिलों के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिन नंबरों पर संबंधित जिलों के परीक्षा केंद्र प्रश्न पत्र खोलें जाने का वीडियो बनाकर विश्वविद्यालय को भेजेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि परीक्षा केंद्र प्रश्न पत्र खोलते समय पीछे व्हाइट बोर्ड पर अपने परीक्षा केंद्र का नाम लिखेंगे। परीक्षक और कक्ष निरीक्षक की मौजूदगी में प्रश्न पत्र की सील को खोला जाएगा।

विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों को 15 मिनट का समय दिया है जिसके अंदर कॉलेजों को व्हाट्सएप पर वीडियो बनाकर भेजना होगा इसके अलावा विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षा केंद्रों को अपने परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा सही रखने के लिए भी कहा है। जिसका लिंक विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

इस जिले के लिए यह है मोबाइल नंबर

मेरठ बागपत- 7599959950

बुलन्दशहर-7599959951

गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़-7599959952

मुजफ्फरनगर, शामली- 7599959953

सहारनपुर-7599959954 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.