Move to Jagran APP

शहर में अब 11 जगह वसूला जाएगा वाहन प्रवेश शुल्क, पढ़िए कैंट बोर्ड के अन्‍य प्रस्‍ताव Meerut News

शहर में प्रवेश करने पर व्यावसायिक वाहनों को अभी तक छह स्‍थानों पर एंट्री शुल्‍क देना पड़ता है लेकिन आठ दिसंबर से इन वाहनों से 11 जगहों पर प्रवेश शुल्‍क वसूला जाएगा।

By Prem BhattEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 11:40 AM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 11:40 AM (IST)
शहर में अब 11 जगह वसूला जाएगा वाहन प्रवेश शुल्क, पढ़िए कैंट बोर्ड के अन्‍य प्रस्‍ताव Meerut News
शहर में अब 11 जगह वसूला जाएगा वाहन प्रवेश शुल्क, पढ़िए कैंट बोर्ड के अन्‍य प्रस्‍ताव Meerut News

मेरठ, जेएनएन। अभी छावनी में छह जगह वाहन प्रवेश शुल्क देना पड़ता है। इसका ठेका सात दिसंबर को पूरा हो रहा है। आठ दिसंबर से 11 जगह वाहन प्रवेश शुल्क वसूला जाएगा। यानी, छावनी में प्रवेश करने वाले हर रूट पर व्यावसायिक वाहनों को प्रवेश शुल्क देना होगा। इससे छावनी परिषद को हर दिन 4 लाख 21 हजार रुपये प्रतिदिन वाहन शुल्क मिलेगा, जो एक साल में करीब 15 करोड़ रुपये होगा। इसके लिए कैंट बोर्ड ने टेंडर निकाला था। सबसे अधिक बोली लगाने वाली फर्म को इसका ठेका देने पर सहमति बन गई है।

loksabha election banner

सताने लगी चुनाव की चिंता

वार्ड एक की सदस्य रिनी जैन ने बैठक में वोटर लिस्ट में सेना का वोट नहीं जोड़ने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि साढ़े महीने बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जबकि अभी तक सेना की ओर से मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़े गए हैं। सीईओ ने बताया कि नोटिफिकेशन के बाद सेना के वोट जोड़े जाएंगे। सदस्य का कहना था कि चुनाव की घोषणा होने के बाद समय नहीं मिलेगा।

कब मिलेगी रसोई गैस?

बैठक में सदस्य बीना वाधवा ने पाइप लाइन से रसोई गैस के विषय में पूछा। कहा कि जनता को इसका लाभ कब तक मिलेगा। सीईओ ने बताया कि गेल कंपनी ने सर्वे किया है। रिपोर्ट दिसंबर में आ जाएगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

तीन सदस्यों ने ली शपथ

बोर्ड के नए नामित सदस्यों में ब्रिगेडियर जीएस नागी, एडम कमांडेंट कर्नल संदीप सतवालेकर, एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी ने शपथ ली।

शौचालय मत तोड़ो

सदस्य मंजू गोयल ने स्वच्छता मिशन के तहत डीजी की ओर से जारी किए प्रस्ताव को रखते हुए मांग की कि कैंट क्षेत्र में जो शौचालय बने हैं, उसे न तोड़ा जाए।

सफाई अधीक्षक से उपाध्यक्ष असंतुष्ट

बैठक में उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी ने सफाई अधीक्षक वीके त्यागी को बदलने की मांग की। उनका कहना था कि स्वच्छता अभियान में पूरा स्टाफ नहीं पहुंचता है। दैनिक सफाई भी नहीं होती है।

सदस्यों ने उठाई मांग

बुशरा कमाल ने बुचरी लाइन में जर्जर दीवार ठीक कराने को कहा। मंजू गोयल ने हाउस टैक्स के मामले, धर्मपुरी में डेयरियों को हटने के बाद खाली जगह चिल्ड्रन पार्क बनाने की मांग की। बीना वाधवा ने रसोई गैस लाइन जल्द बिछाने, नीरज राठौर ने हाउस टैक्स के मामले और अनिल जैन ने वाटर बिल में गड़बड़ी को ठीक करने की मांग की। धर्मेद्र सोनकर ने सर्वत्र चौक पर पुलिया चौड़ीकरण की मांग की।

एक घंटा जनता के लिए निकालेंगे सीईओ

कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि छावनी में रिपेयरिंग से लेकर नक्शा पास कराने की कई समस्याएं हैं। जनता को छावनी में प्रवेश नहीं मिलता। उन्होंने सीईओ से कहा कि वह जनता के लिए हर दिन एक घंटा समय निकालें। सीईओ ने सहमति दे दी।

बोर्ड के अन्य प्रस्ताव

हाई कोर्ट में कैंट के 700 केस पेंडिंग हैं। अब केस के हिसाब से अधिवक्ताओं को फीस दी जाएगी।

छावनी में कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए फिर से वरिष्ठता सूची बनेगी।

कैंट के स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म।

59 लीज की प्रॉपर्टी के नवीनीकरण का प्रस्ताव मध्य कमान को भेजा जाएगा।

वर्ष 2019-20 में साइट को देखने के बाद ट्रेड लाइसेंस देने पर पर सहमति।

मध्य कमान से अपील खारिज होने वाले मामले में ध्वस्तीकरण का नोटिस।

अब दिल्ली रोड से भी वाहन प्रवेश शुल्क वसूलेगा कैंट बोर्ड

दिल्ली रोड, रुड़की रोड, मवाना रोड, ग्रास फार्म रोड, मेहताब, बाउंड्री रोड, जैननगर रेलवे रोड, सरधना रोड, आरए बाजार, रोहटा रोड, ऑयल डिपो।

व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर शुल्क (रुपये में)

अभी      आठ दिसंबर से

00         10

25         30

40         50

75       100

100      250 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.