Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड परीक्षा : मेरठ क्षेत्र को चाहिए 3.88 करोड़ वर्ग फिट जगह Meerut News

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के ल‍ि‍ए मेरठ परिक्षेत्र को चाहिए 500 वर्ग फिट के 78382 कमरे। मेरठ जिले को चाहिए 6025 परीक्षा कक्ष। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में 36 वर्गफिट जगह में एक परीक्षार्थी को बिठाने के निर्देश हैं।

By Taruna TayalEdited By: Published: Tue, 08 Dec 2020 05:57 PM (IST)Updated: Tue, 08 Dec 2020 07:26 PM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा : मेरठ क्षेत्र को चाहिए 3.88 करोड़ वर्ग फिट जगह Meerut News
मेरठ में यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 की तैयारी।

मेरठ, जेएनएन। कोविड-19 से उपजी स्थितियों अछूता कुछ भी नहीं रहा है। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड परीक्षा पर गौर करें तो रोचक आंकड़े निकलकर सामने आते हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में 36 वर्गफिट जगह में एक परीक्षार्थी को बिठाने के निर्देश हैं। इस लिहाज से मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत चार मंडलों के 17 जिलों के रेगुलर बोर्ड परीक्षार्थियों को बिठाने के लिए 3,88,42,192 वर्ग फिट जगह की जरूरत पड़ेगी। वहीं 18,928 प्राइवेट परीक्षार्थी भी जुड़ जाएं तो कुल 3,95,04,672 वर्ग फिट जगह की जरूरत पड़ेगी। मेरठ परिक्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 10,97,352 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 10वीं के 5,79,081 और 12वीं में 4,99,343 रेगुलर परीक्षार्थी हैं। वहीं 18,928 प्राइवेट परीक्षार्थियों में 10वीं 3,609 और 12वीं के 15,319 परीक्षार्थी हैं। 

loksabha election banner

चाहिए 78,382 कक्ष, 1,56,764 सीसीटीवी 

36 वर्गफिट के हिसाब से 500 वर्गफिट के कक्ष में 14 परीक्षार्थी बैठ सकते हैं। मेरठ परिक्षेत्र में परीक्षार्थी संख्या के हिसाब एक कक्ष में 14 परीक्षार्थी बिठाए जाएंगे तो कुल 78,382 परीक्षा कक्ष की जरूरत पड़ेगी। हर कक्ष में कम से कम दो सीसीटीवी कैमरों के हिसाब से कुल 1,56,,764 सीसीटीवी कैमरों की भी जरूरत होगी। 

मेरठ जिले को चाहिए 30 लाख वर्गफिट जगह

बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 में मेरठ जिले में 30,36,492 वर्गफिट जगह की जरूरत पड़ेगी। मेरठ जिले में 84,347 रेगुलर बोर्ड परीक्षार्थी हैं। इनमें 10वीं में 44,313 परीक्षार्थी और 12वीं में 40,034 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनके अलावा करीब दो हजार परीक्षार्थी प्राइवेट के भी हैं। जिले में परीक्षार्थी संख्या के हिसाब से कुल 6,035 परीक्षा कक्ष की जरूरत होगी। इन कमरों में निगरानी के लिए 12,050 सीसीटीवी कैमरों की जरूरत पड़ेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.