Move to Jagran APP

राहत की बात : कोरोनामुक्त हुआ मेरठ लेकिन सतर्क रहना होगा, मई से कमजोर पड़ा वायरस

Corona Free Meerut मेरठ में मंडलीय अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि मई माह के अंत में कोविड कमजोर पडऩा शुरू हुआ। जून एवं जुलाई तक स्थिति पूरी तरह काबू में आ गई। लेकिन अभी सावधानी बरतनी बेहद ही जरूरी है। यही इसका इलाज भी है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Sat, 30 Oct 2021 10:50 AM (IST)Updated: Sat, 30 Oct 2021 02:53 PM (IST)
राहत की बात : कोरोनामुक्त हुआ मेरठ लेकिन सतर्क रहना होगा, मई से कमजोर पड़ा वायरस
मेरठ जिले में 10 मई को मिले थे सर्वाधिक 2190 मरीज।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Corona Free Meerut दूसरी लहर में तबाही मचाने के बाद आखिरकार मेरठ जिले में कोविड पूरी तरह थम गया। शुक्रवार को जहां 3839 सैंपलों की जांच में एक भी पाजिटिव नहीं मिला, वहीं कोरोना के सक्रिय मामले भी शून्य हो गए। मंडलीय अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि मई माह के अंत में कोविड कमजोर पडऩा शुरू हुआ। जून एवं जुलाई तक स्थिति पूरी तरह काबू में आ गई, लेकिन एक दो मरीजों का मिलना जारी रहा। लेकिन अब भी सतर्कता बरतना बेहद ही जरूरी है।

loksabha election banner

टीकाकरण में कोई ढील नहीं

शुक्रवार को एक मरीज डिस्चार्ज होने के बाद जिले को कोरोनाफ्री मान लिया गया। हालांकि कोविड प्रोटोकाल पूरी कड़ाई से जारी रहेगा। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि रोजाना करीब पांच हजार सैंपलों की जांच का लक्ष्य बना हुआ है, वहीं शत प्रतिशत टीकाकरण से पहले कोई ढील नहीं दी जाएगी। फरवरी 2021 में कोरोना की पहली लहर पूरी तरह थम गई थी, जो मार्च में बढऩी शुरू हुई। अप्रैल-मई-जून में कोरोना ने भारी तबाही मचाई।

ऐसे उफना था कोरोना

माह - 2021 मिले मरीज संक्रमण की दर मौतें

मार्च 435 0.4 फीसद 01

अप्रैल 20314 8.9 फीसद 51

मई 23191 10.1 फीसद 304

जून 587 0.3 फीसद 69

सबसे भयावह सप्ताह

दो से आठ मई: 8417 मरीज-59 की मौत

9-15 मई: 9236 मरीज-101 की मौत

जब एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीज

तारीख मिले मरीज

आठ मई 1575

नौ मई 1365

10 मई 2190


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.