Move to Jagran APP

LokSabha Election 2019 : दक्षिण में वोट तो बढ़े पर पड़े नहीं, कैंट फिर पीछे छूटा

इस बार कैंट विधानसभा क्षेत्र तो पिछली बार का भी आंकड़ा नहीं छू सका। मतदान फीसद बढ़ना तो दूर यहां तो पिछली बार की तुलना में वोट ही घट गए।

By Ashu SinghEdited By: Published: Wed, 17 Apr 2019 09:27 AM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2019 09:27 AM (IST)
LokSabha Election 2019 : दक्षिण में वोट तो बढ़े पर पड़े नहीं, कैंट फिर पीछे छूटा
LokSabha Election 2019 : दक्षिण में वोट तो बढ़े पर पड़े नहीं, कैंट फिर पीछे छूटा
मेरठ, [प्रदीप द्विवेदी]। मतदाताओं की संख्या बढ़वाने में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे रहा पर इन मतदाताओं को बूथ तक लाया नहीं जा सका। वोट बढ़े 41 हजार 184 पर पिछली बार की तुलना में ग्राफ बढ़ा महज एक फीसद यानी 61.62 से 62.71। कैंट विधानसभा क्षेत्र तो पिछली बार का भी आंकड़ा नहीं छू सका। मतदान फीसद बढ़ना तो दूर यहां तो पिछली बार की तुलना में वोट ही घट गए, जबकि मतदाता सूची में नाम तो यहां भी ठीकठाक बढ़े 25,866।
इस बार घट गया फीसद
यहां पिछली बार वोट पड़े थे 60.20 फीसद और इस बार यह घटकर पहुंच गया 59.46 पर। शहर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में न खास इजाफा हुआ और न ही मतदान के रुझान में। शहर विस क्षेत्र में पिछली बार 63.18 फीसद मतदान हुआ तो इस बार भी महज 64.10। हापुड़ और किठौर विधानसभा क्षेत्र में वोट भी बढ़े और उसी तरह से मतदान के प्रति रुझान भी अच्छा रहा।
विस क्षेत्र किठौर  2014 2019
कुल मतदाता  329218 353458
कुल पड़े वोट 222647 247079
मत प्रतिशत 67.63 69.90
इस बार लिस्ट में बढ़े वोटर : 24240
विस क्षेत्र मेरठ कैंट
कुल मतदाता 392176 418042
पड़े वोट 236120 248603
मत प्रतिशत 60.20 59.46
इस बार लिस्ट में बढ़े वोटर : 25866
विस क्षेत्र मेरठ शहर
कुल मतदाता 302398 305513
पड़े वोट 191081 195855
मत प्रतिशत 63.18 64.10
इस बार लिस्ट में बढ़े वोटर : 3115
विस क्षेत्र मेरठ दक्षिण
कुल मतदाता 412623 453807
पड़े वोट 254262 284613
मत प्रतिशत 61.62 62.71
इस बार लिस्ट में बढ़े वोटर : 41184
विस क्षेत्र हापुड़
कुल मतदाता 327973 357553
पड़े वोट 207432 235836
मत प्रतिशत 63.24 65.95
इस बार लिस्ट में बढ़े वोटर : 29580 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.