शिवपाल यादव के स्पष्टीकरण पर बोलें लक्ष्मीकांत, धुआं उठा मतलब आग तो कहीं लगी है
UP Assembly Election 2022 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा भाजपा में जाने की संभावना संबंधी पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के दावे को खारिज करने के बाद डा. बाजपेयी ने पलटवार किया है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा भाजपा में जाने की संभावना संबंधी पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के दावे को खारिज करने के बाद डा. बाजपेयी ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि आखिर बात में कुछ सच्चाई थी, तभी तो उन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है। अगर धुआं उठा है तो निश्चित ही आग भी कहीं लगी है।
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल के भाजपा में आने की संभावनाओं पर क्या कोई बातचीत उनकी ओर से हुई है, इसपर भाजपा के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन डा. बाजपेयी ने कहा कि अभी इसपर कुछ नहीं बोलना चाहता लेकिन इंतजार कीजिए, बड़े धमाके होते रहेंगे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई वाले गठबंधन के बैनर तले विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे शिवपाल यादव ने बुधवार दोपहर बाद ट्वीट कर स्पष्ट किया कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। यह दावा पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन है। उन्होंने यह भी लिखा है कि मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन में हूं और अपने समर्थकों से आह्वान करता हूं कि प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार बनाएं।
Edited By Taruna Tayal