Move to Jagran APP

Top Meerut News of the day, 2nd November 2019: किसान पदयात्रा कमिश्‍नरी पहुंची, इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट, Chhath Puja 2019, प्रदूषण से राहत नहीं

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के लिए एक समान मुआवजा सर्विस लेन व गोल चक्कर की मांग को लेकर निकली गाजियाबाद के हजारों किसानों की डासना से चली पदयात्रा शनिवार को मेरठ पहुंच गई।

By Prem BhattEdited By: Published: Sat, 02 Nov 2019 04:20 PM (IST)Updated: Sat, 02 Nov 2019 05:00 PM (IST)
Top Meerut News of the day, 2nd November 2019: किसान पदयात्रा कमिश्‍नरी पहुंची, इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट, Chhath Puja 2019, प्रदूषण से राहत नहीं
Top Meerut News of the day, 2nd November 2019: किसान पदयात्रा कमिश्‍नरी पहुंची, इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट, Chhath Puja 2019, प्रदूषण से राहत नहीं

मेरठ, जेएनएन। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के लिए एक समान मुआवजा, सर्विस लेन व गोल चक्कर की मांग को लेकर निकली गाजियाबाद के हजारों किसानों की डासना से चली पदयात्रा शनिवार को मेरठ पहुंच गई। वहीं दूसरी इंटर स्कूल डिस्ट्रिस्ट एथलेटिक मीट 2019 का आयोजन 17 नवंबर 2019 को दिल्ली पब्लिक पब्लिक स्कूल स्पोर्ट्स कंपलेक्स बागपत रोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजन में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को बिहार व पूर्वाचल मूल के लोगों ने व्रत रखा व पूजन किया। वायु प्रदूषण काबू में नहीं आ पा रहा है। मेरठ में शनिवार को भी हवा प्रदूषित रही। विषाक्त धुंध से लोग परेशान रहे।

loksabha election banner

किसानों की मंडलायुक्‍त से होगी वार्ता

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के लिए एक समान मुआवजा, सर्विस लेन व गोल चक्कर की मांग को लेकर निकली गाजियाबाद के हजारों किसानों की डासना से चली पदयात्रा शनिवार को मेरठ पहुंच गई। दोपहर एक बजे के आसपास यह यात्रा परतापुर पहुंची और उसके बाद मेरठ में प्रवेश कर गई। कमिश्नरी पहुंचकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर अनीता सी मेश्राम से वार्ता करेगा। मेरठ प्रवेश पर यात्रा का जोरदार स्‍वागत किया गया। इस कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था रही।

द्वितीय इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट 17 को

जिला एथलेटिक्स संघ की तरफ से द्वितीय इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट 2019 की तिथि जारी कर दी है। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि प्रथम इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप 2018 के सफल आयोजन के बाद जिला एथलेटिक संघ ने अपनी दूसरी इंटर स्कूल डिस्ट्रिस्ट एथलेटिक मीट 2019 का आयोजन 17 नवंबर 2019 को दिल्ली पब्लिक पब्लिक स्कूल स्पोर्ट्स कंपलेक्स बागपत रोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है। गत वर्ष इस प्रतियोगिता में जिले के 84 स्कूलों ने भाग लिया था जिसमें सेंट मैरिज, सोफिया गर्ल्स ,मेरठ पब्लिक स्कूल, गार्गी पब्लिक स्कूल, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल, विद्या ग्लोबल स्कूल, मिलेनियम पब्लिक स्कूल जैसे नामी स्कूल प्रमुख रहे थे।

महापर्व छठ पूजन

Chhath Puja 2019 सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजन में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को बिहार व पूर्वाचल मूल के लोगों ने व्रत रखा व पूजन किया। शाम को व्रती ने रोटी के साथ गुड़ की खीर का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, शनिवार को शहर के सभी स्थानों पर सूर्य अर्घ्‍य देने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। सरोवर तीर्थो पर वेदी व छठ मैय्या को अंतिम रूप दे दिया गया। परतापुर के गगोल सरोवर तीर्थ पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार को दूसरे दिन खरना में श्रद्धालुओं ने व्रत रखा। गगोल सरोवर तीर्थ के महंत शिवदास बाबा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दिल्ली, गाजियाबाद, मोदीनगर हापुड़ आदि स्थानों से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

प्रदूषण से अभी राहत नहीं

वायु प्रदूषण काबू में नहीं आ पा रहा है। मेरठ में शुक्रवार को भी हवा प्रदूषित रही, जबकि शनिवार को भी इससे राहत नहीं मिली। विषाक्त धुंध से लोग परेशान रहे। शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 538 तक दर्ज की गई। वहीं एनसीआर क्षेत्र में मेडिकल इमरजेंसी घोषित होने से लोग सहम गये। हालांकि प्रदूषण कम करने को दिनभर स्कूलों और शहर में जल छिड़काव का सिलसिला जारी रहा। रात में सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्पष्ट कहा कि अफसर प्रदूषण को बढ़ने न दें। हवा की बिगड़ी सेहत शुक्रवार को भी काबू से बाहर रही। दिनभर मानक से नौ गुना तक जहरीली हवा बही। सुबह 11 बजे के आसपास जयभीमनगर स्टेशन पर पीएम-2.5 की मात्र 187 से 538 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंची। पीएम-10 की मात्रा ने 715 माइक्रोग्राम के रिकार्ड स्तर को छू लिया। पल्लवपुरम में पीएम 2.5 की मात्रा 427, जबकि गंगानगर में 401 माइक्रोग्राम दर्ज की गई। मानक 60 है, वर्तमान हालात इससे सात से नौ गुना तक ज्यादा हैं। रात में भी प्रदूषण का पारा 450 के ऊपर बना रहा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.