जमीन के बंटवारे में बड़े भाई पर बरसाई गोलियां, घायल
किठौर के भटीपुरा गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर छोटे ने बड़े भाई पर गोलियां बरसा दीं। गंभीर रूप से घायल भाई को ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने से पहले मेरठ अरबन हास्पिटल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

मेरठ, जेएनएन। किठौर के भटीपुरा गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर छोटे ने बड़े भाई पर गोलियां बरसा दीं। गंभीर रूप से घायल भाई को ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने से पहले मेरठ अरबन हास्पिटल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
भटीपुरा गांव निवासी ईश्वर सिंह के तीन बेटे राजेंद्र उर्फ टीटू, सतीश व सुभाष हैं। उनके पास 20 बीघा जमीन थी। उन्होंने तीनों बेटों को पांच-पांच बीघा जमीन बांट दी थी। सतीश की दुर्घटना में मौत के बाद उसकी पत्नी को जमीन मिल गई, जबकि पिता के हिस्से की पांच बीघा जमीन को लेकर सुभाष व राजेन्द्र उर्फ टीटू में काफी समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार दोपहर छोटे भाई सुभाष ने राजेन्द्र पर गोलियां बरसा दी। एक गोली चेहरे पर लगने के कारण सुभाष घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित ने तीन फायर किए थे। कार्यवाहक थाना प्रभारी गिरीश यादव ने बताया कि पत्नी आरती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित सुभाष को भटीपुरा चौराहे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से तमंचा व एक कारतूस भी मिला है।
अवैध मीट बिक्री पर रोक लगे
फलावदा : कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज मीट की अवैध बिक्री पर रोक लगाने व जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में कस्बा निवासी शादाब ने कहा है कि कुछ लोग खतौली से मुर्दा मवेशी का मीट लाकर अवैध रूप से कस्बा व क्षेत्र में बेच रहे हैं। पत्र में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।
Edited By Jagran