Move to Jagran APP

गर्म पानी और देसी नुस्खों ने घटाई रोगियों की संख्या, सीएचसी में चिकित्सक कर रहे रोगियों का इंतजार

कोरोना महामारी में मेरठ सीएचसी पर बेहद कम आए मरीज बुखार होने पर अधिकांश रोगी घर में रहकर कर रहे देसी उपचार। चिकित्सक इसके पीछे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और देसी उपचार को मुख्य कारण मान रहे हैं।

By Taruna TayalEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 06:14 PM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 06:14 PM (IST)
गर्म पानी और देसी नुस्खों ने घटाई रोगियों की संख्या, सीएचसी में चिकित्सक कर रहे रोगियों का इंतजार
सीएचसी पर रोगियों की संख्या में आश्चर्यजनक कमी आई।

मेरठ, [प्रमोद त्यागी]। कोरोना महामारी की चपेट में देश के लाखों लोग रहे हैं और बड़ी संख्या में मौत भी हो रही हैं। महामारी से भय के माहौल में एक अच्छी खबर भी है। इस दौरान सीएचसी पर रोगियों की संख्या में आश्चर्यजनक कमी आई है। चिकित्सक इसके पीछे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और देसी उपचार को मुख्य कारण मान रहे हैं। सीएचसी पर गत वर्षो की तुलना में कोरोना काल के दौरान रोगियों की संख्या काफी कम हुई है। हालात यह हैं कि सीएचसी में चिकित्सक रोगियों का इंतजार करते रहते हैं।

loksabha election banner

घर के बने काढ़े और बाहरी खाने से का प्रयोग

मार्च से सितंबर माह के बीच मौसम का बदलाव रोगियों की संख्या भी बढ़ाता है। लेकिन कोरोना काल में इस वर्ष रोगियों की संख्या में कमी देखी गई है। इस संबंध में चिकित्सक कहते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव को सरकार ने व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया। जिससे लोगों ने काफी सतर्कता बरती है। अधिकतर लोगों गर्म पानी पी रहे हैं। साथ ही गिलोय, तुलसी, काली मिर्च, दालचीनी आदि के काढ़े का प्रयोग नियमित कर रहे हैं। इन उपायों से उनमें प्रतिरोधक क्षमता का विकास हुआ है। वहीं, अधिकतर लोगों ने फास्ड फूड समेत बाहरी खाद्य पदार्थो से दूरी बनाई हैं।

मुस्लिम रोगी भी कम पहुंचे

चिकित्सकों की मानें तो कोरोना को लेकर अफवाहों का दौर भी जारी है। मुस्लिम रोगियों की संख्या भी सीएचसी पर घटी है। बहुत से लोग बुखार आदि होने पर कोरोना के डर से चिकित्सक के पास जाने की जगह घर पर ही देसी उपचार कर रहे हैं।

इनका कहना है

कोरोना काल में रोगियों की संख्या काफी कम हुई है। कुछ लोग कोविड जांच से बचने को लेकर उपचार से दूरी बना रहे है। वहीं, काफी लोगों ने कोरोना को लेकर सतर्कता बरती है। देसी नुस्खों का भी लोग प्रयोग कर रहे है। गर्म पानी के प्रयोग से भी रोगी कम हुए है।

- डा. आरके सिरोहा, सीएचसी प्रभारी

वर्षवार सीएचसी में आने वाले रोगियों की संख्या

माह का नाम    2018-2019   2019-2020  2020-2021

अप्रैल             1951     2971   302

मई               2874     2630    135

जून               3027     3471   380

जुलाई             3060    3982    823

अगस्त            3836   4359     700

सितंबर           5584     5470    325 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.