Move to Jagran APP

आफत बनकर गिरा पानी, डूबा पूरा शहर

मेरठ : पिछले कुछ दिनों से लुकाछिपी कर रहे बादल शनिवार को जमकर बरसे। राहत से ज्यादा आफत

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Aug 2017 02:38 AM (IST)Updated: Sun, 20 Aug 2017 02:38 AM (IST)
आफत बनकर गिरा पानी, डूबा पूरा शहर
आफत बनकर गिरा पानी, डूबा पूरा शहर

मेरठ : पिछले कुछ दिनों से लुकाछिपी कर रहे बादल शनिवार को जमकर बरसे। राहत से ज्यादा आफत लेकर आयी बारिश ने नगर निगम के नाला सफाई तथा अन्य इंतजाम के दावों की पोल खोल दी। पूरा शहर जलमग्न हो गया। शास्त्रीनगर ए ब्लाक समेत दर्जनों पॉश कालोनियों में भी पानी भर गया। पुलिस लाइन में पेड़ पर बिजली गिर गई। ईव्ज चौराहा के पास मूलचंद अस्पताल के सामने जड़ से उखड़ा पेड़ सड़क पर गिरने से जाम लगा रहा।

loksabha election banner

पिछले कुछ दिन से कहीं-कहीं छिटपुट फुहारें पड़ रही थीं। शनिवार सुबह से रिमझिम फुहार शुरू हुई तो गर्मी से निजात मिली। सुबह नौ बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हुई। तेज बारिश से मुख्य मार्ग, भीतरी सड़कें और गली-मोहल्लों में पानी जमा हो गया। शहर का शायद ही कोई इलाका जलभराव से अछूता रहा हो। प्रहलाद नगर, गोलाकुआं, इस्लामाबाद, ब्रह्मापुरी, लक्ष्मणपुरी, शिव शक्तिनगर, माधवपुरम, इंदिरापुरम, बुढ़ानागेट, खैरनगर, छतरी वाला पीर, घंटाघर, रेलवे रोड, आनंदपुरी, जैन नगर, सुभाषनगर, लालकुर्ती, रजबन बाजार, भैंसाली मैदान के आसपास, महिला अस्पताल आदि में जलभराव हो गया।

बच्चापार्क और थापरनगर के नाले जलस्तर बढ़ने से लबालब होने से सड़कें पानी में डूब गई। वहीं बागपत रोड, मलियाना, मुल्ताननगर, रोहटा रोड, जसवंत शुगर मिल आदि में हालात बदतर हो गए। घरों में घुसे पानी में बर्तन व अन्य सामान तैरने लगे। कई फुट जमा हुए पानी में लोग जरूरत का सामान लेकर ऊंचे क्षेत्रों में पहुंचे। ऐसे में आने जाने वाले कई राहगीर गिरकर भी घायल हो गए। कांच का पुल के पास से श्यामनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर आफत टूटी। यहां सीवर लाइन डालने के कारण मार्ग खुदा पड़ा है। जलभराव के चलते लोग घरों में कैद हो गए, जबकि कई लोग गिरकर घायल हो गए।

दूसरी ओर नगर निगम नाला सफाई का ढिंढोरा महीनों से पीटता रहा, लेकिन शनिवार को हुई बारिश में निगम के दावे पानी-पानी हो गए। शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक, सेंट्रल मार्केट, जयदेवी नगर गोल मंदिर के पास, साकेत, पांडवनगर आदि ऐसे क्षेत्रों में भी जलभराव हुआ, जहां कभी यह समस्या नहीं रहती। कई जगह पेड़ टूटकर गिरने से आवागमन बाधित हो गया। लोग बरसाती व रेनकोट आदि पहनकर बाहर निकले, लेकिन जलभराव ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया।

पानी में बहा दहेज का सामान

फोटो .. 910

मेरठ : इफ्तिखार नगर में जबरदस्त बारिश से जलभराव शमीम के घर में कमर तक पानी खड़ा हो गया। शमीम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घर में रखा दहेज का सामान भी बह गया। शमशाद, आजाद, दानिश, रिहाना आदि के घरों में भी घर का सामान पानी तैरने लगा। लोग जरूरी सामान लेकर जैसे तैसे ऊंचे क्षेत्रों में पहुंचे। वहीं उमर नगर गली नं. आठ व नौ में नाली निर्माण कार्य चल रहा था। यहां बारिश के चलते सड़कें व नालियां बैठ गयीं। डा. अकबर, डा. शुएब, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद नाहिद, रईसुद्दीन आदि ने ठेकेदारों पर घटिया सामग्री प्रयोग करने व मानकों की अनदेखी के आरोप लगाए।

शहर डूबता रहा, निगम अफसर लेते रहे चाय की चुस्कियां

शनिवार को बारिश सुबह दस बजे से ही शुरू हो गई। तेज बारिश ने कुछ देर में ही शहर को जलमग्न कर दिया। निगम अफसरों कर्मचारियों को तत्काल फील्ड में दौड़ना था लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम में अपने कार्यालय में बैठे रहे। नगर आयुक्त भी कुछ देर कार्यालय में आए लेकिन पानी में डूबे किसी इलाके की सुध नहीं ली। इस दौरान निगम अफसर बरसात में चाय की चुस्कियां लेते रहे।

बारिश से बिजली ठप

मेरठ : जोरदार बारिश ने शहर के अधिकांश क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को भी बाधित कर दिया। मोदीपुरम, शताब्दीनगर, मेडिकल, कंकरखेड़ा, परतापुर, लोहियानगर समेत तमाम ट्रांसमिशन से निकल रही शहर के बिजलीघरों की 33 केवी बिजली लाइनें बाधित हो गई। शहर में अंधेरा छा गया तथा लोग परेशान हो उठे। शाम तक ही शहर की बिजली सामान्य हो सकी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.