Move to Jagran APP

महामारी के संकट में मेरठ में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ रहे हाथ

एक ओर जहां कोरोना का कहर जारी है वहीं दूसरी ओर पीड़ितों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं। मेरठ में महामारी के संकट में निर्धन कन्या सेवा समिति जरूरतमंदों के लिए निरंतर भोजन सेवा कर रही है।

By Taruna TayalEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 05:42 PM (IST)Updated: Mon, 31 May 2021 05:42 PM (IST)
महामारी के संकट में मेरठ में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ रहे हाथ
कोरोना संकट में मरीजों की मदद को आगे आए लोग।

मेरठ, जेएनएन। महामारी के संकट में निर्धन कन्या सेवा समिति जरूरतमंदों के लिए निरंतर भोजन सेवा कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सचिन तोमर ने बताया कि जो परिवार संक्रमण के कारण भोजन बनाने में असमर्थ हैं, उनको प्रतिदिन दोपहर व शाम के समय भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष चंदन शारदा ने बताया कि कुछ परिवारों को सूखे राशन की किट भी पहुंचाई गई है। कल्पना शर्मा, रीना चौहान, सीमा शर्मा, सुमन गेरा, शालिनी शर्मा, नितिका शारदा, हर्षिता चावला आदि का सहयोग है।

loksabha election banner

गरीबों को बांटा भोजन

स्वयंसेवी संस्था समैरीटंस आल अराउंड संस्था ने शहर के अलग- अलग जगह जरूरतमंदों को भोजन बांटा। अभियान को अमन अग्रवाल, गोव‍िंद, विशाल चला रहे हैं।

फल और मास्क बांटे

मोदी सरकार के सात वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को शास्त्रीनगर मंडल की ओर से फल और मास्क वितरण किया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी, अध्यक्ष प्रदीप कपूर, राजेश निगम, संजीव सोलंकी, महेंद्र मेघानी और अनुज वशिष्ठ उपस्थित रहे।

मास्क लगाकर ही घर से निकलें: सोमेंद्र तोमर

मेरठ जनहित फाउंडेशन की ओर से रविवार को ग्राम जाहिदपुर, महरौली, बहादरपुर, मोहिउद्दीनपुर, गावड़ी और छज्जुपुर में एन-95 मास्क का वितरण किया गया। विधायक सोमेंद्र तोमर ने लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने की अपील की, ताकि संक्रमण को रोका जा सके। संस्था की निदेशक अनिता राणा ने बताया 61000 एन-95 मास्क का वितरण किया जाएगा।

सेवा भोजन शिविर का आयोजन

मोदीपुरम : पल्लव टावर व्यापार संघ के पदाधिकारियों द्वारा मजदूरों एवं जरूरतमंदों के लिए सेवा भोजन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन विजय गोयल, थानाध्यक्ष पल्लवपुरम देवेश शर्मा ने भी भोजन वितरित किया। ।

जरूरतमंदों को कराया भोजन

मोदीपुरम : कंकरखेड़ा पुलिस ने रविवार को भी शिव चौक पुलिस चौकी पर जरूरतमंदों को दाल-चावलका वितरण किया। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने टीम के साथ भोजन कराया। मास्क और साबुन वितरित किया

मोदीपुरम : भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान के तहत रविवार को ग्राम भराला, इकलौता के ग्रामवासियों को मास्क व साबुन वितरित किया। मनिंदर पाल सिंह, कैलाश शर्मा, गौरव कुमार सैन, डा. दिनेश पाल सिंह, अमित विहान, ऋषिपाल सिंह मौजूद रहे।

निश्शुल्क शिक्षा देगा बुद्ध सिंह कालेज : गंगानगर : कोरोना के कारण अपने अभिभावक की मौत से बेसहारा हुए बच्चों को कसेरू बक्सर स्थित बुद्ध सिंह इंटर कालेज निश्शुल्क शिक्षा प्रदान करेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.