Move to Jagran APP

मेरठ में खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, ट्रैक्टर चढ़ाया- दो वन दारोगा समेत चार घायल

मेरठ में खनन माफिया रातदिन बालू की तस्करी कर गंगानदी का सीना छलनी कर रहे हैं। बुधवार रात परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गंगा खादर में खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया और दुस्साहस करते हुए ट्रैक्टर भी चढ़ा दिया।

By Himanshu DwivediEdited By: Published: Thu, 25 Mar 2021 04:03 PM (IST)Updated: Fri, 26 Mar 2021 09:25 AM (IST)
मेरठ में खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, ट्रैक्टर चढ़ाया- दो वन दारोगा समेत चार घायल
मेरठ में खनन माफिया ने पुलिस टीम पर चढ़ाया ट्रैक्‍टर।

मेरठ, जेएनएन। खनन माफिया रातदिन बालू की तस्करी कर गंगानदी का सीना छलनी कर रहे हैं। बुधवार रात परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खरकाली वन क्षेत्र के गंगा खादर में खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया और दुस्साहस करते हुए ट्रैक्टर भी चढ़ा दिया। जिसमें दो वन दारोगा, वनरक्षक व वनमाली घायल हो गए। हमलावर फायरिंग कर जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली भी छु़ड़ाकर ले गए।

loksabha election banner

गंगानदी में बालू रेत का खनन करने का धंधा वर्षों से फलफूल रहा है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों पर माफिया से सांठ-गांठ के आरोप आए दिन लगते रहते हैं लेकिन प्रभावी कार्रवाई कभी नहीं हुई। बुधवार रात करीब 11बजे वनविभाग के दारोगा विनोद कुमार, आकाश की अगवाई में टीम बाइकों पर सवार होकर खरकाली प्रतिबंधित वन क्षेी पहुंची तो खनन होता मिला। करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्राली से बालू रेत की ढुलाई हो रही थी और जेसीबी से रेत भरा जा रहा था।

टीम सदस्यों ने रोकने का प्रयास किया तो खनन कर रहे लोगों ने फावड़े, सरियों से हमला कर दिया। हमलावर यहां भी नहीं रुके और टीम सदस्यों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिसमें दारोगा विनोद, आकाश, वन रक्षक अमित और वनामाली मनोज घायल हो गए। वहीं, चार बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। टीम ने फिर भी हिम्मत दिखाते हुए एक ट्रैक्टर पकड़ लिया तो हमलावर फायरिंग करते हुए जेसीबी व अन्य ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाकर ले जाने में कामयाब रहे।

सूचना पर वन रेंजर जगन्नाथ, एसओ आनंदा मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे के साथ पहुंचे लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने चारों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर घायल लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल में लिए रेफर कर दिया। टीम ने शोपरी पहुंचकर हमलावरों को पकड़ने को दबिश लेकिन हत्थे नहीं चढ़ा।

सात नामजद समेत 12 खनन माफिया के खिलाफ रिपोर्ट

हमलावर खनन माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। वनरेंजर जगन्नाथ ने बताया कि थाना परीक्षितगढ़ के शोपरी निवासी प्रिन्स पुत्र प्रमोद, संजय पुत्र सुरेंद्र, प्रमोद पुत्र सुरेंद्र, अमित, डब्बू पुत्र नरेंद्र शर्मा, सागर पुत्र विनोद, सोहित पुत्र मगन व पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

परीक्षितगढ़ रेंजर जगन्नाथ कश्यप ने कहा- खरकाली प्रतिबंधित वन क्षेत्र में खनन रोकने गई टीम पर दर्जनभर से अधिक हमलावरों ने डंडों से हमला कर दिया और ट्रैक्टर भी छुड़ाकर ले गए। हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.