शामली में सात लाख रुपये की अवैध शराब के साथ पिता व पुत्र गिरफ्तार
Father and son arrested with illegal liquor शामली में झिंझाना पुलिस ने लाखों रुपयों की हरियाणा मार्का शराब के साथ पिता व पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियो को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

शामली, जागरण संवाददाता। झिंझाना पुलिस ने लाखों रुपयों की हरियाणा मार्का शराब के साथ पिता व पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपियो को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
यह है मामला
रविवार की सुबह हरियाणा बार्डर पर स्थित बिडोली चैकपोस्ट प्रभारी अरुण कुमार मोतला को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ऊदपुर के जंगल मे कुछ शराब तस्कर कार द्वारा हरियाणा से अंग्रेजी व देशी शराब तस्करी करके लाये है। जो शराब को ठिकाने लगा रहे है,चैकपोस्ट प्रभारी अरुण कुमार मोतला ने टीम के साथ छापेमारी की तो एक नीले रंग की मारुति कार CH 03H 3612 को ऊदपुर के जंगल मे घेराबंदी कर पकड़ लिया जिसमे हरियाणा मार्का रसीला माल्टा देशी शराब की 19 पेटी के साथ दो आरोपियो को पकड लिया।
पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम पिता व पुत्र ओमकार पुत्र रामसिंह व रोबिन उर्फ काला पुत्र ओमकार सिंह निवासी ऊदपुर थाना झिंझाना बताया पूछताछ मे पकड़े गये आरोपियों की निशाना देही पर जंगल से चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब ब्लू स्ट्रोक की सौ पेटी भी बरामद की है।थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया ऊदपुर के जंगल से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से मिली कार से19 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का व 100 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का जंगल से बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये बतायी गयी है, पकडे गये दोनो आरोपियों ओमकार व रोबिन उर्फ काला निवासी ऊदपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की गयी है।
Edited By Taruna Tayal