Move to Jagran APP

सीए में 513 अंक लेकर मेरठ के दिव्यम सबसे आगे, देश में 33549 ने दी थी परीक्षा

जुलाई 2021 में हुई सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट सोमवार को घोषित हुआ। इस परीक्षा से देश में 10165 नए सीए बने हैं। मेरठ के कई मेधावी बने सीए फाउंडेशन में सफल होकर सीए की दौड़ में भी शामिल।

By Taruna TayalEdited By: Published: Mon, 13 Sep 2021 09:48 PM (IST)Updated: Mon, 13 Sep 2021 09:48 PM (IST)
सीए में 513 अंक लेकर मेरठ के दिव्यम सबसे आगे, देश में 33549 ने दी थी परीक्षा
मेरठ से दिव्यम गोयल सीए फाइनल में 513 अंक लेकर सिटी में टापर रहे हैं।

मेरठ, जेएनएन। जुलाई 2021 में हुई सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट सोमवार को घोषित हुआ। इस परीक्षा से देश में 10165 नए सीए बने हैं। जबकि मेरठ में सीए फाइनल में करीब 20 छात्र- छात्राओं ने सफलता हासिल कर सीए बने हैं। सीए फाउंडेशन में कई मेधावी सफल होकर सीए बनने की दौड़ में शामिल हुए हैं। सीए फाइनल के प्राप्त रिजल्ट के अनुसार मेरठ से दिव्यम गोयल सीए फाइनल में 513 अंक लेकर सिटी में टापर रहे हैं। उन्होंने सीए दोनों ग्रुप में एक साथ सफलता हासिल की है। सीए नए सिलेबस में देश भर से 115542 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इसमें 20184 सफल हुए हैं। पुराने कोर्स में 33549 ने परीक्षा दी थी, 3604 अभ्यर्थी इसमें सफल हुए हैं।

loksabha election banner

ये रहा देश का रिजल्ट

ग्रुप -परीक्षार्थी - सफल- सफलता का प्रतिशत

एक 49358 9986 20.23

दो 42203 7328 17.36

दोनों ग्रुप 23981 2870 11.97

सीए में छात्राएं आगे

जुलाई में हुई सीए की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा है। 26.08 फीसद छात्र सीए बने हैं, जबकि 27.26 फीसद छात्राएं सीए बनने में सफल रहीं हैं। ओवरआल 26.62 फीसद सीए बने हैं। मेरठ में भी छात्राओं की संख्या अधिक रही है।

मेरठ में ये बने सीए

मेरठ से पीयूष गुप्ता दूसरे ग्रुप में सफलता के बाद सीए बने हैं, पहला ग्रुप उन्होंने पहले ही कर लिया था। ङ्क्षप्रस कुमार भी सीए बने हैं। मयंक गर्ग ग्रुप दो में 238 अंक लेकर सीए बन गए हैं। वंशम महेश्वरी दूसरे ग्रुप में 206 अंक लेकर सीए बने हैं। शिवम गर्ग दूसरे ग्रुप में 210 अंक लेकर सफल हुए हैं। सोनम सरीन ने दूसरे ग्रुप में 236 अंक लेकर सफलता हासिल की है। अक्षिता अग्रवाल ने दूसरे ग्रुप में 211 अंक लेकर सीए बनीं हैं। साक्षी अग्रवाल ग्रुप एक में सफल होकर सीए बनीं हैं। निहारिका भी सीए बनीं हैं। शिप्रा गुप्ता दोनों ग्रुप में 432 अंक लेकर सीए बनीं हैं।

सीए के बच्चे बने सीए

मेरठ में इस बार कई सीए के बच्चे भी सीए बनने में सफल हुए हैं। सीए शिव कुमार गुप्ता की बेटी व सीए राजीव गुप्ता की बहन स्फूर्ति गुप्ता, सीए विपिन अग्रवाल की बेटी अक्षिता और सीए पंकज गुप्ता के बेटे सतम गुप्ता भी सीए बने हैं।

सीए फाउंडेशन में ये हुए सफल

सीए फाउंडेशन में मेरठ से तनु शर्मा ने 219, रिद्धि जैन 211, मुस्कान शर्मा 240, प्रियांश ङ्क्षसघल 242, तरंगप्रीत कौर 245, अनुष्का गर्ग 222, रितिक ग्रोवर 200, शाहरूख खान 202, केशव गर्ग 233 अंक के साथ सफल हुए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.