मेरठ, जेएनएन। आइआइएमटी इंजीनियरिग कॉलेज की ओर से बौद्धिक संपदा अधिकार (आइपीआर) विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। एमएसएमई भारत सरकार व पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स-नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित वेबिनार का शुभारंभ आइआइएमटी के उप कुलाधिपति अभिनव मोहन अग्रवाल ने किया। पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के प्रमुख निदेशक डा. रणजीत मेहता व एमएसएमई मंत्रालय के सहायक निदेशक सतीश कुमार ने वेबिनार में आइपीआर का परिचय, प्रोत्साहन व प्रस्ताव, एमएसएमई और स्टार्ट-अप की योजना के बारे में जानकारी से अवगत कराया। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की अनुसंधान सहयोगी स्वर्णा श्रीवास्तव ने बेसिक्स ऑफ पेटेंट्स प्री-आर्ट रिसर्च विषय पर व्याख्यान दिया। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री-नई दिल्ली के संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार, आइआइएमटी इंजीनियरिग कॉलेज के निदेशक डा. संजीव माहेश्वरी ने विचार व्यक्त किए। वेबिनार की समन्वयक एसोसिएट प्रोफेसर डा. गरिमा भारद्वाज रहीं। अभिलेखोंके सत्यापन के लिऐस्कूल में नहीं जाएंगे शिक्षा मित्र
जेएनएन, मेरठ। जिले के शिक्षा मित्रों ने रविवार को जिला कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षा मित्र अपने मूल अभिलेख लेकर बीआरसी कार्यालय अथवा किसी विद्यालय में नहीं जाएंगे। इस आदेश का पूरी तरह बहिष्कार किया जाएगा।
शिक्षा मित्रों का कहना है कि अभी कोरोना वायरस चरम पर है। इसके बावजूद खंड शिक्षा अधिकारियों ने आदेश पारित किया है कि सभी शिक्षा मित्र अपने शैक्षिक मूल अभिलेख एवं उनकी छाया प्रति लेकर बीआरसी अथवा अन्य किसी विद्यालय में आएंगे। साफ-साफ कहा गया कि बीएसए को सूचना देकर बहिष्कार करेंगे। उनका कहना था कि एक जगह एकत्र होने से कोरोना के संक्रमण का खतरा है। उन्होंने कहा कि इसकी बजाय सभी शिक्षा मित्र 31 जुलाई तक अपने सभी शैक्षिक अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कर देंगे। यदि किसी विभागीय अधिकारी को शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन करना है, तो वे पोर्टल पर देख सकते हैं। जिलाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने भी कहा कि कोई भी शिक्षा मित्र बीआरसी व अन्य किसी विद्यालय में नहीं जाएगा। बैठक में सुबोध कुमार, सतीश नागर, संदीप अधाना, संदीप गुप्ता, मो. शहजाद व मनीषा राहुल आदि शामिल रहे।
मेरठ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO