Move to Jagran APP

Deputy CM Visits Meerut: केशव प्रसाद मौर्य बोले-दो महीने में मेरठ को करीब दो हजार करोड़ की सौगात

Deputy CM Visits Meerut सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को मेरठ में 107 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्‍होंने सपा बसपा व रालोद को दी चुनौती कहा कि 2022 के चुनावी मैदान में होगा फैसला।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Fri, 01 Oct 2021 07:45 AM (IST)Updated: Fri, 01 Oct 2021 09:31 AM (IST)
Deputy CM Visits Meerut: केशव प्रसाद मौर्य बोले-दो महीने में मेरठ को करीब दो हजार करोड़ की सौगात
डिप्टी सीएम ने एक्सप्रेस-वे और रैपिड रेल को बताया बड़ी सौगात।

मेरठ, जागरण संवाददाता। 107 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए मेरठ पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पूरी तरह चुनावी अंदाज में नजर आए। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए दावा किया कि 2022 विस चुनावों में भाजपा का विजय अभियान जारी रहेगा। एनसीआर में मेरठ को विकास की राजधानी बताया। कहा कि दो माह में यहां करीब दो हजार करोड़ रुपये की योजनाएं दी गई हैं। केशव ने मंडल की पांच नई सड़कों का नामकरण किया। किसान आंदोलन को सपा, बसपा और रालोद के फायदे के लिए संचालित कार्यक्रम बताया।

loksabha election banner

सपा ने काम अधूरे छोड़े

सर्किट हाउस परिसर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि दो माह पहले मेरठ मंडल में 1200 करोड़ और अब 107 करोड़ की सौगात दी गई है। इसके साथ ही मंडल में 480 करोड़ की लागत से 91 सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे, रैपिड रेल एवं गंगा एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते हुए कहा कि मेरठ विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ रहा है। यहां के विकास की चर्चा भारत में नहीं, बल्कि दुनिया में हो रही है। सपा की सरकार ने विकास के प्रोजेक्ट अधूरे छोड़े, जिसके लिए योगी सरकार को 20 हजार करोड़ रुपये भरना पड़ा।

अखिलेश का हर दावा झूठा

डिप्टी सीएम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि उनका 2014, 2017 व 2019 के चुनावों का अनुमान गलत निकला। इस बार अखिलेश ने प्रदेश में चार सौ सीटों की जीत का दावा किया है, जहां सपा की भारी हार सुनिश्चित है। उन्हें मुंगेरीलाल के हसीन सपने आते रहेंगे। भाजपा फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। अखिलेश का विकास का दावा भी छलावा है। उनकी सरकार में माफिया और गुंडों की चली, लेकिन मोदी-योगी सरकार में पूर्ण पारदर्शिता है। मोदी ने दलाली को बंद करा दिया, इसीलिए तमाम राजनीतिक दल उनसे खफा रहते हैं। अब धन लाभार्थियों के खाते में सीधे पहुंचता है। डिप्टी सीएम ने कहा कि गन्ना मूल्य को 25 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया। इससे पहले मेरठ-हापुड़ सांसद राजेंद्र अग्रवाल व राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने भी भाजपाइयों को संबोधित किया। मंच पर राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, श्रम कल्याण परिषद के चेयरमैन सुनील भराला, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, सत्यवीर त्यागी, सोमेंद्र तोमर, एमएलसी डा. सरोजिनी अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी व अन्य उपस्थित रहे।

पहले सड़कें कागजों पर बनीं, हमने धरातल दिया

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा-बसपा ने सिर्फ कागजों पर सड़क निर्माण किया, जिसे भाजपा ने धरातल दिया। कहा कि मेरठ में जितना विकास 60 साल में नहीं हुआ, उससे ज्यादा चार साल में हुआ। भाजपा सरकार ने एक्सप्रेस वे ही नहीं, बल्कि गांवों में भी कनेक्टिविटी दी।

ये किसान नहीं, बल्कि चुनाव आंदोलन

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यहां कोई किसान आंदोलन नहीं है, बल्कि यह चुनाव आंदोलन है, जो सपा, बसपा व रालोद को फायदा पहुंचाने के लिए संचालित किया जा रहा है। कहा कि किसान भाजपा के साथ मजबूती से खड़ा है।

कानपुर के व्यापारी की मौत दुर्भाग्यपूर्ण

प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम ने कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हुई मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि पूरी पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाना ठीक नहीं है, लेकिन जांच में जो भी दोषी मिलेगी, उस पर कारवाई जरूर होगी।

चौ. चरण सिंह और बाबा टिकैत के नाम पर मार्ग

जोहड़ी से विजयवाड़ा तक-दादी चंद्रो तोमर मार्ग

टांडा-रमाला- चौधरी चरण सिंह मार्ग

किशनपुर बराल-दोघट-बरनावा- महेंद्र सिंह टिकैत मार्ग

सिवाया-भराला- लोकतंत्र सेनानी मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग

सिसौली- गढ़मुक्तेश्वर- शहीद अनिल तोमर मार्ग

सकौती टांडा (नंगली तीर्थ को जाने वाला): नंगली तीर्थ मार्ग

मेरठ-बड़ौत-पुरा महादेव मार्ग का चौड़ीकरण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.