Move to Jagran APP

Coronavirus Meerut News: मेरठ में चुनाव से लौटे 44 पुलिसकर्मियों समेत 1119 मरीज मिले, 22 की मौत

कोरोना संक्रमण खतरनाक रूप से बढ़ रहा है। गुरुवार को 6737 नए सैंपलों की जांच में 1119 में वायरस की पुष्टि की गई वहीं 22 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण की दर 16. 6 प्रतिशत मिला है। मेडिकल कालेज में 11 मरीजों की मौत हुई।

By Himanshu DwivediEdited By: Published: Fri, 07 May 2021 09:34 AM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 09:34 AM (IST)
Coronavirus Meerut News: मेरठ में चुनाव से लौटे 44 पुलिसकर्मियों समेत 1119 मरीज मिले, 22 की मौत
मेरठ में कोरोना से एक दिन में 22 की मौत हो गई।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण खतरनाक रूप से बढ़ रहा है। गुरुवार को 6737 नए सैंपलों की जांच में 1119 में वायरस की पुष्टि की गई, वहीं 22 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण की दर 16. 6 प्रतिशत मिला है। मेडिकल कालेज में 11 मरीजों की मौत हुई, जबकि साढ़े तीन सौ से ज्यादा मरीज भर्ती है। 1898 मरीजों को विभिन्न कोविड केंद्रों में भर्ती कराया गया है। होम आइसोलेशन में 4787 मरीज इलाज ले रहे हैं। उधर, सक्रिय मरीजों की संख्या 13675 तक पहुंच गई है। 606 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

loksabha election banner

कंकरखेड़ा और दौराला थाना बने हाटस्पाट

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पब्लिक के बीच में रहकर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी भी इससे अछूते नही हैं। कंकरखेड़ा के छह और दौराला थाने के आठ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिस कारण दोनों थाने हाटस्पाट बन गए। वहीं, थाना आने से आमजन बच रहे हैं। सिर्फ एक व्यक्ति ही थाने में जाकर तहरीर दे रहा है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर ने बताया कि थाने के पांच पुलिसकर्मियों समेत मेस में खाना बनाने वाली महिला कर्मी भी कोरोना संक्रमित है।

चुनाव से लौटे 44 पुलिसकर्मी पाजिटिव

पंचायत चुनाव कराने के बाद दोबारा से ड्यूटी पर आए सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट करा दिया गया है। 44 पुलिसकर्मी उसमें कोरोना महामारी का शिकार हो गए। ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को घरों पर ही आइसोलेंट कर दिया है। पुलिस लाइन की तरफ से ही उन्हें घर पर आक्सीजन का सिलेंडर भी मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही डाक्टर की सलाह पर मेडिसन भी दी जा रही है। पंचायत चुनाव में ज्यादातर फोर्स पुलिस लाइन से गया हुआ था। चुनाव से लौटे सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट करा दिया है।

2532 युवाओं ने लगवाया टीका

टीकाकरण के प्रति युवा भी गुरुवार को कम संख्या में पहुंचे। समय आरक्षित कराने वाले 3000 युवाओं में से 2532 ने वैक्सीन लगवाई। 18-44 के बीच के लिए अब तक हुए टीकाकरण में पहली बार 85 फीसद से कम ने वैक्सीन ली है। वहीं, 45 से अधिक उम्र वाले लोगों में 3800 के लक्ष्य के सापेक्ष गुरुवार को केवल 604 लोगों ने टीका लगवाया यानी महज 15.9 फीसद। टीका लगाने के दौरान युवाओं को कोरोना से संबंधित सभी एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है। इसमें नियमित रूप से मास्क लगाने, हाथ सैनिटाइज करने और शारीरिक दूरी शामिल है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.