Move to Jagran APP

Corona In Meerut: अभी न हों बेफ्रिक, शहरी इलाकों में मौजूद है कोरोना, लापरवाही पड़ेगी भारी, पढ़ें-पूरी जानकारी

कोरोना के नए मामलों की संख्या मेरठ जनपद में रोजाना कम हो रही है। यह अच्छे संकेत हैं लेकिन जनपद में कोरोना संक्रमण अभी भी कम नहीं है। प्रदेश सरकार ने मेरठ के साथ साथ बीस जनपदों में अभी कोरोना कर्फ्यू में कोई छूट न देने की घोषणा की है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 31 May 2021 07:00 AM (IST)
Corona In Meerut: अभी न हों बेफ्रिक, शहरी इलाकों में मौजूद है कोरोना, लापरवाही पड़ेगी भारी, पढ़ें-पूरी जानकारी
मेरठ नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में हैं 1505 सक्रिय मामले।

मेरठ, जेएनएन। Corona In Meerut कोरोना की जांच में नए मामलों की संख्या भले ही काफी कम हो गई हो लेकिन जनपद के कसबों और शहर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 1505 है। कंटेनमेंट जोन भी 114 हैं जिनमें 16 हजार से ज्यादा परिवार संक्रमण के बीच रह रहे हैं। यानि कोरोना को अभी हल्के में लेने की जरूरत नहीं है। लापरवाही फिर से मुसीबत खड़ी कर सकती है।

loksabha election banner

कर्फ्यू में नहीं है छूट

कोरोना के नए मामलों की संख्या मेरठ जनपद में रोजाना कम हो रही है। यह अच्छे संकेत हैं लेकिन जनपद में कोरोना संक्रमण अभी भी कम नहीं है। यह कारण है कि प्रदेश सरकार ने मेरठ के साथ साथ बीस जनपदों में अभी कोरोना कर्फ्यू में कोई छूट न देने की घोषणा की है। छूट उन जनपदों में दी जा रही है जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से कम है। लेकिन मेरठ की बात करें तो शनिवार रात को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 3099 थी। जो कि सरकार की सीमा रेखा से पांच गुना से भी अधिक है।

गांवों पर ज्‍यादा फोकस

गांवों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर फिलहाल पूरा फोकस किया जा रहा है। जनपद के नगर निगम, दो नगर पालिका तथा 13 नगर पंचायतों को शामिल करके कुल 16 नगर निकाय हैं। इन शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण और कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी खासी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार रात तक शहरी इलाकों में ही 1505 सक्रिय मरीज थे। जहां से मरीज निवास करते वहां 1114 इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सैनिटाइजेशन और सफाई आदि कराने का दावा किया जा रहा है। इन कंटेनमेंट जोन में 16038 परिवार रह रहे हैं।

परीक्षितगढ़ नगर पंचायत बनी चुनौती

शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के बाद सबसे ज्यादा 99 मरीज परीक्षितगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में हैं। एक एक मोहल्ले में कई कई लोग संक्रमित हैं। नगर पंचायत में 12 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दूसरे स्थान पर खरखौदा नगर पंचायत है। जहां 76 मरीज हैं। सक्रिय मामलों की संख्या में दोनों नगर पालिका भी इन नगर पंचायतों से काफी पीछे हैं।

इनका कहना है

कोरोना संक्रमण का रौद्र रूप सभी ने देखा है। नए केस अब धीरे धीरे कम हो रहे हैं लेकिन आम जनता को लापरवाही नहीं करनी है। शहरी इलाकों में भी अभी सक्रिय मामलें बड़ी संख्या में हैं। लोगों से अपील है कि बचाव के उपाय जारी रखें।

- के बालाजी, जिलाधिकारी

नगर निकायों में कोरोना की मौजूदगी

नगर निकाय का नाम सक्रिय मरीज कंटेनमेंट जोन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले परिवार

नगर निगम 1204 1028 14,406

नगर पालिका सरधना 31 27 147

नगर पालिका मवाना 28 12 96

नगर पंचायत करनावल 00 00 00

नगर पंचायत परीक्षितगढ़ 99 12 987

नगर पंचायत लावड़ 00 00 00

नगर पंचायत हस्तिनापुर 00 00 00

नगर पंचायत सिवालखास 06 04 40

नगर पंचायत बहसूमा 00 00 00

नगर पंचायत खरखौदा 76 10 50

नगर पंचायत दौराला 24 09 160

नगर पंचायत फलावदा 00 00 00

नगर पंचायत किठौर 07 05 52

नगर पंचायत शाहजहांपुर 05 03 20

नगर पंचायत हर्रा 00 00 00

नगर पंचायत खिवाई 25 04 80

कुल 1505 1114 16038 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.