Move to Jagran APP

आज कॉलेजों में आफर लेटर लेकर पहुंचेंगे छात्र

- विवि की वेबसाइट पर आफर लेटर निकालने को लेकर रहे छात्र परेशान

By JagranEdited By: Published: Mon, 02 Jul 2018 06:00 AM (IST)Updated: Mon, 02 Jul 2018 06:00 AM (IST)
आज कॉलेजों में आफर लेटर लेकर पहुंचेंगे छात्र

जागरण संवाददाता, मेरठ: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में स्नातक ट्रेडिशनल कोर्स (बीए, बीएससी, बीकाम और बीएससी कृषि) में प्रवेश के लिए अब ओपन मेरिट आएगी। सोमवार को कॉलेजों में छात्र- छात्राएं आफर लेटर जमा करेंगे। इसके बाद कॉलेज अपने स्तर पर मेरिट बनाकर प्रवेश लेंगे।

loksabha election banner

विवि ने यूजी ट्रेडिशनल में दो मेरिट के बाद ओपन मेरिट जारी करने का निर्णय लिया है। इसमें जिन छात्रों को प्रवेश नहीं मिला है और उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। वह अपने रजिस्टर्ड कॉलेज के नाम से आफर लेटर विवि की वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे। वेबसाइट से डाउनलोड किए गए आफर लेटर सोमवार को दोपहर तक जमा होंगे। छात्र अपने लाग- इन आइडी से आफर लेटर निकाल सकेंगे। विवि की ओर से कहा गया था कि शनिवार देर रात से ही छात्र आफर लेटर निकाल सकते हैं। लेकिन रविवार की शाम तक छात्र आफर लेटर को लेकर परेशान रहे। रविवार को देर शाम आफर लेटर निकल पाया। सोमवार को कॉलेजों में इसे जमा करने को लेकर अफरातफरी मच सकती है। हालांकि कॉलेजों ने फार्म जमा करने की व्यवस्था की है। एनएएस कॉलेज ने सुबह नौ बजे से एक बजे तक आफर लेटर जमा करने की व्यवस्था की है। पहली ओपन मेरिट से तीन, चार और पांच जुलाई को छात्र प्रवेश लेंगे। यूजी प्रोफेशनल की पहली मेरिट जारी, आज से प्रवेश

विश्वविद्यालय ने यूजी प्रोफेशनल कोर्स की पहली मेरिट रविवार को देर रात जारी कर दिया, यूजी प्रोफेशनल की पहली मेरिट में आए छात्र- छात्राएं सोमवार से कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं। पहली मेरिट से दो, तीन, चार और पांच जुलाई को प्रवेश होंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय यूजी प्रोफेशनल की दूसरी मेरिट नहीं जारी करेगा। उसकी जगह कॉमन मेरिट जारी की जाएगी। जो यूपी ट्रेडिशनल कोर्स के साथ आएगी। यूजी की दूसरी ओपन मेरिट आएगी

स्नातक ट्रेडिशनल पाठ्यक्रमों की दूसरी ओपन मेरिट भी आएगी। इसके लिए छह और सात जुलाई तक अभ्यर्थी आफर लेटर डाउनलोड करके कॉलेजों में जमा करेंगे। ऐसे छात्र- छात्राएं जिनका प्रवेश नहीं हुआ है। वह अपने लाग-इन से कॉलेज और कोर्स भरकर जिस कॉलेज में प्रवेश चाहते हैं, वहां जमा करेंगे। कॉलेज नौ जुलाई को मेरिट बनाकर 10, 11, 12 जुलाई को प्रवेश लेंगे। दूसरे ओपन मेरिट में छात्र केवल दो कॉलेज और कोर्स का विकल्प भर सकेंगे।

पीजी ट्रेडिशनल की कल आएगी मेरिट

परास्नातक ट्रेडिशनल कोर्स(एमए, एमएससी, एमकाम, एमएससी कृषि) की पहली मेरिट तीन जुलाई को जारी की जाएगी। इससे सात जुलाई तक प्रवेश होंगे। पीजी ट्रेडिशनल कोर्स की दूसरी मेरिट नौ जुलाई को जारी होगी। जिससे 12 जुलाई तक प्रवेश होंगे। यूजी प्रोफेशनल में दाखिले की दौड़ में

कोर्स रजिस्ट्रेशन

बीबीए 8340

बीबीए कैंपस 133

बीसीए 9537

बीएफए 360

---

पीजी ट्रेडिशनल में

कोर्स रजिस्ट्रेशन

एमए 14547

एमए कैंपस 235

एमकाम 7082

एमएससी 10759

एमएससी कैंपस 491

एमएससी कृषि 3028


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.