Move to Jagran APP

सीबीएसई ने सिलेबस से हटाया प्रोफिट एंड लॉस व बैलेंसशीट के साथ और भी बहुत कुछ, अब ये होगा अनिवार्य

सीबीएसई की ओर से इस सत्र के लिए कम किए गए सिलेबस में कॉमर्स के छात्रों के लिए बड़े बदलाव किए गए हैं। बिजनेस स्टडीज में जहां नोटबंदी का कांसेप्ट यानी संकल्पना को हटा दिया गया है!

By Prem BhattEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 08:30 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jul 2020 02:12 AM (IST)
सीबीएसई ने सिलेबस से हटाया प्रोफिट एंड लॉस व बैलेंसशीट के साथ और भी बहुत कुछ, अब ये होगा अनिवार्य
सीबीएसई ने सिलेबस से हटाया प्रोफिट एंड लॉस व बैलेंसशीट के साथ और भी बहुत कुछ, अब ये होगा अनिवार्य

मेरठ, जेएनएन। सीबीएसई की ओर से इस सत्र के लिए कम किए गए सिलेबस में कॉमर्स के छात्रों के लिए बड़े बदलाव किए गए हैं। बिजनेस स्टडीज में जहां नोटबंदी का कांसेप्ट यानी संकल्पना को हटा दिया गया है वहीं एकाउंट्स के इनकंम्प्लीट रिकाडर्स से ट्रेडि़ंग, प्रोफिट एंड लॉस व बैलेंसशीट को हटाया गया है। इसे लेकर कुछ लोगों के मन में दुविधा की स्थिति है। प्रोफिट एंड लॉस एकाउंट और बैलेंसशीट के बिना एकाउंट्स की पढ़ाई का कोई मतलब नहीं है। यहां यह समझना जरूरी है कि प्रोफिट एंड लॉस और बैलेंसशीट सिलेबस में पूरी तरह से है लेकिन इसे इनकंम्पलीट रिकॉडर्स से हटाया गया है जो पहले भी कम ही पढ़ाया जाता रहा है। कम हुए सिलेबस को लेकर किसी भी स्तर पर कोई दुविधा की स्थिति हो तो स्वजन व छात्र अपने स्कूल से जरूर संपर्क करें।

loksabha election banner

एकाउंटेंसी में हटा दिए यह बिंदु

कक्षा 11वीं में फाइनेंसियल एकाउंटिंग-एक से बैंक रिकांसिलिएशन स्टेटमेंट, रिटायरमेंट व रिनीवल ऑफ बिल्स, इनकम्पलीट रिकॉडर्स में टेडि़ंग, प्रोफिट एंड लॉस एवं बैलेंसशीट, कंप्यूटर्स इन एकाउंटिंग में ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन, एकाउंटिंग इनफॉर्मेशन सिस्टम (Accounting For Sestum), स्टेजेज इन आटोमेशन और प्रोजेक्ट वर्क में पांच लेक्चर सहित कुल 45 लेक्चर हटा दिए गए हैं। कक्षा 12वीं में एकाउंटिंग फॉर पार्टनरशिप (Accounting For Partnership)फम्र्स में एडमिशन ऑफ ए पार्टनर, रिटायरमेंट एंड डेथ ऑफ अ पार्टनर और एकाउंटिंग फॉर डिबेंचर्स रिडंप्शन हटे हैं। एकाउंटेंसी में सत्र 2020-21 से एक ही प्रोजेक्ट वर्क रहेगा।

बिजनेस स्टडीज से हटे यह टॉपिक

कक्षा 11वीं में फाउंडेशन ऑफ बिजनेस से च्वाइस ऑफ फॉर्म ऑफ बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन, ग्लोबल इंटरप्राइजेज (globle Interprise), पोस्टल र्सिवस, बिजनेस प्रोसेस आउटसोसिंग और बिजनेस एथिक्स हटे हैं। फाइनेंस एंड ट्रेड से बोरोड फंड्स, टाइप्स ऑफ रिटेल एवं जीएससी कांसेप्ट, एक्सपोर्ट ट्रेड, इंपोर्ट ट्रेड, डॉक्यूमेंट्स इन इंटरनेशनल ट्रेड और वल्र्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन हटे हैं। कक्षा 12वीं में डिमोनिटाइजेशन यानी नोटबंदी कांसेप्ट, लिबरलाइजेशन, प्राइवेटाइजेशन व ग्लोबलाइजेशन पर सरकार की पॉलिसी का प्रभाव, सिंगल यूज एंड स्‍टैडिंग प्लान, फार्मल एंड इनफार्मल ऑर्गेनाइजेशन का कांसेप्ट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, बैरियर्स टू इफेक्टिव कम्यूनिकेशन, रिलेशन इन प्‍लानिंग एंड कंट्रोलिंग हटे हैं। बिजनेस फाइनेंस एंड मार्केटिंग से फिजिकल डिस्ट्रिक्यूशन, कंज्यूमर प्रोटेक्शन और कंज्यूमर अवेयर के टॉपिक हटाए गए हैं।

इकोनोमिक्स से हटे यह टॉपिक

कक्षा 11वीं के स्टेटिस्टिक्स फॉर इकोनोमिक्स में से मीजर्स ऑफ डिस्पर्जन, कोरिलेशन व इंडेक्स नंबर्स, इंट्रोडक्टरी माइक्रो इकोनोमिक्स से प्रोडक्शन पॉसिबिलिटी कांसेप्ट, प्रोड्यूसर ई-इक्वीलिब्रियम और मोनोपोली, मोनोपोली कंपीटीशन आदि हटाए गए हैं। कक्षा 12वीं में मनी एंड बैंकिंग में क्रेडिट थ्रू बैंक रेट, सीआरआर, एसएलआर, रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट आदि, बैलेंस ऑफ पेमेंट्स डेफिसिट, ग्रोथ ऑफ एजुकेशन सेक्टर, अल्टरनेटिवि फार्मिंग, एनर्जी को हटाया गया है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.