भाजपा प्रत्याशी समर्थकों ने बांटी मिठाई, जानें बिजनौर में क्या हुई कार्रवाई
बिजनौर की नूरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह पूर्व विधायक स्वर्गीय लोकेंद्र चौहान के भाई हैं। प्रत्याशी सीपी सिंह से सम्बंधित एक वीडियो वायरल हुई। उनके समर्थकों पर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए लोगों को मिठाई वितरण करने सहित अन्य आरोप हैं।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह के खिलाफ फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट की ओर से आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है।
वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
फ्लाइंग स्क्वायड के मजिस्ट्रेट सुरेश चंद की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है की भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह से सम्बंधित वीडियो वायरल हुई। वीडियो में उनके समर्थकों द्वारा कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए जनमानस को मिठाई वितरित की जा रही है तथा अनुचित शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। करोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता एवं महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह पूर्व विधायक स्वर्गीय लोकेंद्र चौहान के भाई हैं।
बसपा प्रत्याशी के खिलाफ भी दर्ज हुआ था मुकदमा
इससे पूर्व बिजनौर सदर सीट से बसपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक रुचिवीरा के खिलाफ भी आचार संहिता का उल्लंघन करने और महामारी एक्ट के तहत मंडावर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। इसमें पुलिस की ओर से पूर्व विधायक समेत दस नामजद और सौ अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया। मंडावर थाने में पुलिस की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है बसपा प्रत्याशी ने बिना अनुमति के 16 जनवरी को मंडावर क्षेत्र के सैफपुर बांगर उर्फ नाईवाला में जनसभा की। इस दौरान कोविड नियमों का भी पालन नहीं किया गया। इसका वीडियो वायरल हो गया था। इसकी शिकायत भी की गई थी। पुलिस ने प्रत्याशी रुचिवीरा, दस नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
Edited By Parveen Vashishta