इंटरनेट मीडिया पर 24 घटे होगी प्रत्याशियों की निगरानी
कोरोना के चलते विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी सही तरीके से प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। ज्यादातर प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। सभी प्रत्याशियों ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर काम करने के लिए एक्सपर्ट बैठा दिए हैं।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना के चलते विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी सही तरीके से प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। ज्यादातर प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। सभी प्रत्याशियों ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर काम करने के लिए एक्सपर्ट बैठा दिए हैं। प्रत्याशियों के इस प्रचार पर नजर रखने के लिए पुलिस की एसआइटी गठित कर दी गई है। प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के हर पोस्ट पर पुलिस नजर रखेगी। ताकि कोई ऐसी पोस्ट अपलोड न कर दें, जिससे माहौल खराब हो।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन हो सकता है। इंटरनेट मीडिया की निगरानी के लिए एसपी क्राइम अनित कुमार की मानीटरिंग में एसआइटी का गठन किया है। उसमें 12 पुलिसकर्मियों को रखा गया है। क्राइम ब्राच आफिस के साइबर सेल में बैठकर सभी पुलिसकर्मी इंटरनेट मीडिया पर नजर रख रहे हैं। प्रत्येक प्रत्याशी के इंटरनेट मीडिया एकाउंट चेक किए जा रहे हैं। इसके अलावा कार्यकर्ता और अन्य लोगों के भी फेसबुक, इंटाग्राम, ट्विटर और वाट्सएप पर भी पुलिस की टीम नजर रखेगी। गलत पोस्ट अपलोड करने वाले को तत्काल गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम 24 घटे इंटरनेट मीडिया की निगरानी करेगी।
मैं भी वोटर
पहली बार मतदान को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं पहली बार मतदान करूंगी। मतदान हमारा अधिकार है। सभी को मतदान देने के लिए जाना चाहिए। मुझे मतदान कर ऐसी सरकार बनाने का अवसर मिला है जो प्रदेश की उन्नति करें।
-कसक, आजाद हिंद फौज के महेंद्र पाल सिंह चौहान की नातिन, मीनाक्षीपुरम
Edited By Jagran