बुलंदशहर पुलिस ने अवैध असलाह सहित दो लुटेरे दबोचे
बुलंदशहर की जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 11 जनवरी को बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे एक वृद्ध से लूट की घटना हुई थी। देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। पुलिस ने दस दिन पूर्व एक वृद्ध से हुई चालीस हजार रुपये की लूट का राजफाश किया है। पुलिस ने दो बदमाशों को नकदी व अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक बाइक व लूटा गया मोबाइल भी मिला है।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि 11 जनवरी को बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे एक वृद्ध से चालीस हजार रुपये लूट की घटना हुई थी। शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों बदमाशों के पास से 10 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल, अवैध असलाह और एक बाइक बरामद हुई है। दोनों आरोपितों की पहचान विनय कुमार पुत्र जितेंद्र सिंह व सुधीर पुत्र ज्ञानेंद्र निवासी भैंसरौली थाना सलेमपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत
बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। अहमदगढ़ क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी के भाई ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि घरेलू कलह के चलते उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि किशोरी की मां की 15 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी और इसी सदमे में पिता मानसिक संतुलन खो चुका है। इसके बाद से किशोरी और उसका भाई अपने नाना के घर पर रह रहे थे। प्राथमिक जांच में लगता है कि किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Edited By Parveen Vashishta