Move to Jagran APP

ATS raids in Bijnore: बिजनौर में तीस घंटे से डेरा डाले हुए है एटीएस और आर्मी इंटेलीजेंस, फिर बुलाया गया शमीम को

ATS raids in Bijnore बिजनौर आर्मी इंटेलीजेंस और एटीएस की टीम कश्‍मीर से मिलने वाले इनपुट का इंतजार कर रही है। बता दें कि बिजनौर के जावेद सलमानी को पिस्टल के साथ दक्षिण कश्मीर में आर्मी ने पकड़ा था। वह वेस्‍ट यूपी तस्‍करी कर पिस्‍टल लाया था।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Thu, 23 Sep 2021 12:30 PM (IST)Updated: Thu, 23 Sep 2021 12:30 PM (IST)
ATS raids in Bijnore: बिजनौर में तीस घंटे से डेरा डाले हुए है एटीएस और आर्मी इंटेलीजेंस, फिर बुलाया गया शमीम को
आर्मी इंटेलीजेंस और एटीएस की टीमें अभी बिजनौर में डेरा डाले हुए हैं।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। ATS raids in Bijnore बिजनौर में एटीएस और आर्मी इंटेलीजेंस की टीम कोतवाली देहात में अभी डेरा डाले हुए हैं। तीस घंटे से टीमों की जांच जावेद, उसके पिता शमीम और भाई परवेज पर अटकी हुई है। अभी तक उनसे कुछ बरामद नहीं हो सका है। फिलहाल टीम कश्मीर से मिलने वाले इनपुट का इंतजार कर रही है। लेकिन एटीएस टीम के हाथ कुछ महत्‍वपूर्ण सुराग लगने के आसार हैं।

loksabha election banner

दक्षिण कश्मीर में पकड़ा था

सोमवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव नूरअली भगवंत उर्फ डेहरी के जावेद सलमानी पुत्र शमीम सलमान को पिस्टल के साथ दक्षिण कश्मीर में आर्मी ने पकड़ा था। पूछताछ में सामने आया था कि जावेद पिस्टल को वेस्ट यूपी से तस्करी कर लाया था। मंगलवार रात एटीएस बरेली और आर्मी इंटेलीजेंस ने डेहरी में छापा मारकर जावेद के पिता शमीम और भाई को उठा लिया था। बुधवार देर रात तक पूछताछ के बाद शमीम की खराब हालत देखते हुए उसे ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया था।

नशे का आदी है शमीम

टीम ने गुरुवार सुबह फिर से उसे बुला लिया और बंद कमरे में पिता-पुत्र से पूछताछ शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि शमीम नशे का भी आदी है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक दोनों से कुछ बरामद नहीं हो सका है। हालांकि, बताया जा रहा है कि टीमें कश्मीर से मिलने वाले इनपुट का इंतजार कर रही है। अगर, जावेद गिरफ्तारी के मामले में कश्मीर पुलिस ने शमीम को आरोपित बनाया गया तो टीम उसको ले जा सकती है। अभी तक जांच में शमीम की भूमिका संदिग्ध आ रही है। तीस घंटे बाद भी जांच टीमें किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है।

खुफिया जांच एजेंसी सतर्क

बिजनौर में पुन: एटीएस की छापेमारी से जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। पहले भी आतंकी गतिविधियां के तार जिले से जुड़ते रहे हैं। 2001 में आतंकियों से पुलिस की भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद गए थे। बाद में पुलिस ने भी चार आतंकवादियों को मार गिराया था। वहीं स्लीपिंग मॉड्यूल के तौर पर संदिग्ध गतिविधियां सक्रिय रही हैं। अब दक्षिण कश्मीर में कोतवाली देहात क्षेत्र का जावेद सलमानी पकड़ा है। इसी के बाद ATS और आर्मी इंटेलीजेंस की छापेमारी की जा रही है।  12 सितंबर 2014 को बिजनौर जनपद के जाटान में एक मकान में बम ब्लास्ट हुआ था। धमाके के बाद सिमी के छह आतंकी अमजद, असलम, एजाजुद्दीन, महबूब, असलम और सिराज फरार हो गए थे। तीन अप्रैल 2015 को तेलंगाना पुलिस ने एजाजुद्दीन और असलम को मुठभेड़ में मार गिराया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.