हथियार फैक्ट्री पकड़ी, दो सगे भाई समेत तीन गिरफ्तार
स्वाट टीम ने रेलवे रोड थाना पुलिस के साथ मिलकर मछेरान से हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से दो सगे भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार किया है जबकि दो भाग गए। हथियार विधानसभा चुनाव में सप्लाई होने थे।

मेरठ, जेएनएन। स्वाट टीम ने रेलवे रोड थाना पुलिस के साथ मिलकर मछेरान से हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से दो सगे भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार किया है, जबकि दो भाग गए। हथियार विधानसभा चुनाव में सप्लाई होने थे।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि रेलवे रोड थाना क्षेत्र में हथियार बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली थी। स्वाट टीम के साथ थाना पुलिस ने मछेरान मोहल्ले में एक खंडहरनुमा मकान में दबिश देकर वहां से दो सगे भाई सगीर और आफताब निवासी कैला भट्टा थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद, मूल निवासी रांगड़ो की चौपाल, कोतवाली मेरठ और आसकीन निवासी रांगड़ो की चौपाल को गिरफ्तार किया। उनके दो साथी साजिद उर्फ लीलू निवासी लिसाड़ी गेट और सलीम निवासी विनोद नगर दिल्ली भाग गए। आरोपित विधानसभा चुनाव के लिए तमंचे और पिस्टल तैयार कर रहे थे। आरोपित पिस्टल 20 हजार से 25 हजार में और तमंचा साढ़े तीन हजार में बेचते थे। वाट्सएप काल के जरिये ही बातचीत करते थे। सलीम दिल्ली से माल लाता था। सगीर ओर आफताब नोएडा से भी जेल जा चुके हैं। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपितों से चार पिस्टल, छह तमंचे, एक स्लाइड पिस्टल, एक बैरल पिस्टल और हथियार बनाने के उपकरण मिले हैं।
चुनाव के लिए बना रहा था असलाह, फैक्ट्री पकड़ी
मेरठ : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लिसाड़ी गेट के शौकीन गार्डन से तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर वहां से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि फैक्ट्री चलाने वाला भाग गया। असलाह विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा था।
एसटीएफ एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि लिसाड़ी गेट के शौकीन गार्डन में बिलाल निवासी समर कालोनी विधानसभा चुनाव के लिए असलाह तैयार कराया था। सलमान निवासी काशीराम कालोनी और राशिद निवासी मिया मोहम्मद नगर ब्रह्मपुरी असलाह सप्लाई करते थे। एसटीएफ की टीम ने छापा मारकर सलमान और राशिद को शौकीन गार्डन से गिरफ्तार कर लिया, जबकि बिलाल भाग गया। एसटीएफ ने मौके से भारी मात्रा में असलाह बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बिलाल के पास वेस्ट यूपी के कई जनपदों से असलाह के आर्डर आए हुए थे। बिलाल की धरपकड़ को एसटीएफ की टीम लग गई है।
Edited By Jagran