Move to Jagran APP

बेहिसाब बिजली कटौती से शहर में हाहाकार

लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोगों का भीषण गर्मी और उमस के बीच अघोषित बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया। घर में चैन नहीं मिल रहा और बाहर जा नहीं पा रहे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Aug 2020 09:00 AM (IST)Updated: Mon, 10 Aug 2020 09:00 AM (IST)
बेहिसाब बिजली कटौती से शहर में हाहाकार
बेहिसाब बिजली कटौती से शहर में हाहाकार

जेएनएन, मेरठ। लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोगों का भीषण गर्मी और उमस के बीच अघोषित बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया। घर में चैन नहीं मिल रहा और बाहर जा नहीं पा रहे। रविवार को भी पसीने से तरबतर लोग बिजली की राह देखते रहे। सुबह जरा-सी बारिश के बाद बिजली की आंख-मिचौली ऐसी रही कि दिनभर थोड़ी-थोड़ी देर में लोगों का गुस्सा बढ़ाती रही।

loksabha election banner

शहर में रविवार को एक बार फिर शारदा रोड, हापुड़ रोड, घंटाघर और मेडिकल बिजलीघर की आपूर्ति सबसे ज्यादा बाधित हुई। शारदा रोड और घंटाघर क्षेत्र की बिजली शनिवार की शाम पांच बजे से रविवार शाम पांच बजे तक 24 घंटे में आठ घंटे से अधिक गायब रही। ऐसे में ब्रह्मापुरी, भगवतपुरा, ईश्वरपुरी, सरस्वती लोक, शारदा रोड, सुपरटेक ग्रीन विलेज, पामग्रीन, मोहकमपुर, हापुड़ रोड, लक्खीपुरा, अहमदनगर, आशियाना कॉलोनी, जाकिर कॉलोनी, रामलीला ग्राउंड के आसपास के मोहल्लों में, घंटाघर क्षेत्र पुराने शहर में बिजली को लेकर हाहाकार मचा रहा। जागृति विहार के सेक्टर छह और सात, शास्त्रीनगर में भी बिजली के लिए लोग परेशान रहे। उधर अम्हेड़ा, ललसाना, तोपखाना और लालकुर्ती में बिजली का संकट बरकरार रहा। फूलबाग, सूरजकुंड, पांडव नगर, नगला बट्टू, जेल रोड में भी बिजली की समस्या से लोग परेशान रहे।

चैन की नींद नहीं ले सके लोग

शारदा रोड, घंटाघर और हापुड़ रोड बिजलीघर अंतर्गत शनिवार की देर रात बारिश शुरू होते ही दिल्ली रोड पर 33 केवी लाइन ट्रिप कर गई। लाइन ट्रिप होते ही 220 केवी शताब्दी नगर उपकेंद्र से आपूर्ति रोक दी गई, जिससे इन क्षेत्रों में रात 3.40 बजे गुल हुई बिजली रविवार सुबह 7.35 बजे बहाल हो सकी। उधर, इससे पहले शनिवार शाम पांच बजे से रात 11 बजे के बीच छह बार बिजली कभी 10 मिनट तो कभी 20 मिनट गुल रही। ऐसे में लोग रातभर चैन की नींद नहीं सो सके।

दिन में हर घंटे कटी बिजली

हालात रविवार को दिन में भी नहीं सुधरे। शारदा रोड और घंटाघर की ओर जाने वाली 33 केवी लाइन दिन में तीन बार ट्रिप हुई। बार-बार शटडाउन लेकर पेट्रोलिग और कभी जंफर तो कभी इंसुलेटर के फॉल्ट ठीक होते रहे। हर घंटे बिजली आती और जाती रही। इससे इन बिजलीघरों के उपभोक्ताओं के मोबाइल और इनवर्टर डिस्चार्ज हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और बुजुर्गो को हुई।

निरीक्षण पर निकले मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता

बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश बढ़ा तो मुख्य अभियंता एसबी यादव और अधीक्षण अभियंता एके सिंह आपूर्ति का हाल जानने निकले। मुख्य अभियंता रामलीला ग्राउंड, शारदा रोड, माधवपुरम और हापुड़ रोड बिजलीघर पहुंचे तो अधीक्षण अभियंता सोफीपुर, अम्हेड़ा और ललसाना गए। दोनों अधिकारियों ने कहा कि फॉल्ट अधिक हो रहे हैं। लाइन ट्रिप होने के बाद पेट्रोलिग में देरी हो रही है। मुख्य अभियंता ने कहा कि दिल्ली रोड पर 33 केवी अंडरग्राउंड केबल डालने का काम एनसीआरटीसी के अधिकारियों से तेजी से करने का निर्देश दिया है। इन्होंने कहा:::

उपकेंद्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति चेक कराई जा रही है। बार-बार बिजली गुल होने की शिकायतें मिल रही हैं। जहां आपूर्ति और पेट्रोलिग में लापरवाही मिलेगी, संबंधित एई-जेई के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

- अरविद मल्लप्पा बंगारी, प्रबंध निदेशक, पीवीवीएनएल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.