Move to Jagran APP

Amrit Mahotsav of Azadi: मेरठ में 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद सैनिकों के स्‍वजन को किया गया सम्‍मानित

Amrit Mahotsav of Azadi मेरठ में सोमवार को 70 यूपी वाहिनी एनसीसी में आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में विजय श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत पाक युद्ध में शहीदों के स्‍वजन को सम्‍मानित किया गया।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Mon, 29 Nov 2021 02:10 PM (IST)Updated: Mon, 29 Nov 2021 02:10 PM (IST)
Amrit Mahotsav of Azadi: मेरठ में 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद सैनिकों के स्‍वजन को किया गया सम्‍मानित
मेरठ में सोमवार को भारत पाक युद्ध में शहीदों के स्‍वजन को सम्‍मानित किया गया।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Amrit Mahotsav of Azadi एनसीसी समूह मुख्यालय मेरठ के निर्देशन में 70 यूपी वाहिनी एनसीसी में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में विजय श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (शहर) दिवाकर सिंह एवं कायर्वाहक ग्रुप कमान्डर कर्नल गुरसतेन्द्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में वर्ष 1971 में हुए भारत पाकिस्तान के युद्ध में देश की रक्षा में शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

साहस के किस्‍से साझा किए

विजय श्रृंखला कार्यक्रम में परिवारजनों में मुख्य रूप से शहीद नायब सूबेदार मामचन्द शर्मा वीर चक्र के पुत्र जयगोपाल शर्मा, सिपाही हरपाल की धर्मपत्नी रतन कौर एवं सिपाही रामपाल की धर्मपत्नी सतपालो उपस्थित हुए। अपने पिता को याद करते हुए जयगोपाल शर्मा ने उनकी वीरता एवं साहस के किस्से एनसीसी कैडेटस के साथ साझा किये। तीनों शहीदों के परिवारजनों ने शहीदों के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

स्मृति चिन्हृ भेंट

इस अवसर पर समस्त एनसीसी परिवार की ओर से कमान अधिकारी महोदय कर्नल मनीष धवन ने शहीदों के परिवारजनों को स्मृति चिन्हृ भेंट किए। कायर्क्रम में एनसीसी कैडेटस् द्वारा कविता एवं देशभक्ति गाने की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समापन पर कमान अधिकारी कर्नल मनीष धवन एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजीव डौंडियाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर वाहिनी में कर्नल मनीष धवन, कर्नल संजीव डौंडियाल, ले. युसूफ अली, एनसीसी अधिकारी सुबोध कुमार, सूबेदार गौरी दत्त, नायब सूबेदार नरेश कुमार, बिशम्भर सिंह, सीएचएम जगदीश राज, हवलदार रणजीत सिंह, हवलदार सन्तोष कुमार, हवलदार राजेन्द्र कुमार, हवलदार घार सिंह, हवलदार सुभाष चन्द, हवलदार मुथप्पा एच के, हवलदार टी. श्रीनिवासुल्लू, हवलदार मदन सिंह, नायक पाटिल दिनेश, प्रधान सहायक कौशल गौड़, वरिष्ठ सहायक राकेश रोशन, वरिष्ठ सहायक सुरेश पाराशर, अमित शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक हिमांशु यादव आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कैडेट आकांक्षा शर्मा ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.