Move to Jagran APP

पक्के ढलावघर न बनाने वाली फर्मो पर होगी कार्रवाई

शहर में खुले स्थानों पर जहां अस्थायी रूप से कचरा डाला जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 10:00 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 10:00 AM (IST)
पक्के ढलावघर न बनाने वाली फर्मो पर होगी कार्रवाई
पक्के ढलावघर न बनाने वाली फर्मो पर होगी कार्रवाई

मेरठ,जेएनएन। शहर में खुले स्थानों पर जहां अस्थायी रूप से कचरा डाला जा रहा है। उनमें से 19 स्थान ऐसे चुने गए हैं, जहां अब पक्के ढलावघर बनाए जाएंगे। इसके लिए फर्मो को वर्क आर्डर एक सप्ताह पहले जारी हो चुका है। लेकिन अधिकांश फर्मो ने काम शुरू नहीं किया है। यह बात सामने आने के बाद सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह ने फर्मो को निर्देश दिया है कि ढलावघरों का निर्माण समय पर पूरा करना होगा। जो फर्म समय पर काम पूरा नहीं करेगी, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पक्के ढवालघरों का निर्माण कार्यादेश की तिथि से तीन महीने के भीतर पूरा करना है। प्रत्येक ढलावघर पर तीन तरफ से दीवार बनाई जाएगी। 19 स्थानों पर पक्के ढलावघर बनाने पर लगभग 2.77 करोड़ की लागत आएगी।

prime article banner

यहां बनेंगे पक्के ढलावघर

मलियाना तिराहे पर ट्रांसफार्मर के पास, कृष्णानगर नाले की पटरी पर, पावलीखास रोड किनारे, खिर्वा रोड केंद्र विहार कालोनी, नई बस्ती लल्लापुरा, नूरनगर तालाब के पास, घोपला रोड पानी की टंकी के पास, फतेहउल्लापुर तालाब के पास, ईदगाह रोड के पास, माधवपुरम ग्रीन बेल्ट रोड के पास, टीपी नगर, रंगोली पुल नाला पटरी किनारे, आनंद अस्पताल के बगल वाली गली में, पांडवनगर पानी की टंकी के पास, गंगानगर ग्लोबल सिटी पानी टंकी के पास, एल ब्लाक पीएसी की दीवार के पास, शेरगढ़ी में काशीराम पार्क के पास, जागृति विहार श्मशान भूमि के पास, नौचंदी ग्राउंड पानी की टंकी के पास आदि स्थानों पर पक्के ढलावघर बनाए जाएंगे।

इन फर्मो को मिला है काम

मेसर्स जकी एंटरप्राइजेज, मेसर्स बीएस कंस्ट्रक्शन, मेसर्स अनुज कंस्ट्रक्शन, मेसर्स गुरु कंस्ट्रक्शन, मेसर्स सहारा कंस्ट्रक्शन, मेसर्स नीता एसोसिएट, मेसर्स अरमान एंटरप्राइजेज, मेसर्स केएस एंटरप्राइजेज, मेसर्स अरोरा कंस्ट्रक्शन, मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन और मेसर्स तेजस कंस्ट्रक्शन आदि फर्मो को काम दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.