Move to Jagran APP

थक गई हूं जिंदगी से..हाथ की नस काटी और टंकी से कूद गई छात्रा

शनिवार की रात को माधवपुरम में एक छात्रा ने पहले तो अपने हाथ की नस काटी और बाद में पानी की टंकी से कूद गई। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

By Ashu SinghEdited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 12:25 PM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2019 12:25 PM (IST)
थक गई हूं जिंदगी से..हाथ की नस काटी और टंकी से कूद गई छात्रा
थक गई हूं जिंदगी से..हाथ की नस काटी और टंकी से कूद गई छात्रा
मेरठ,जेएनएन। एक छात्रा ने शनिवार रात लाइव सुसाइड कर लोगों के दिलों को दहला दिया। लोग चीखते रहे। हाथ जोड़कर गुजारिश करते रहे लेकिन,छात्रा ने हाथ की नस काटकर पानी की टंकी से छलांग लगा दी। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
थक गई हूं जिंदगी से..
मामला ब्रह़मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-एक का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,शनिवार रात करीब तीन बजे एक लड़की पानी की टंकी पर सीढ़ियों के मध्य जाकर चिल्ला रही थी। आसपास के मकानों में सो रहे लोगों की नींद टूटी तो वह अपनी छतों और बालकनी में आ गए। लड़की चिल्ला रही थी कि ‘मैं मर रही हूं..जिंदा नहीं रहना है। थक चुकी हूं जिंदगी से..’ यह सुनकर लोग पुलिस को सूचना देकर उसे बचाने दौड़ पड़े। इसी बीच लड़की ने दाएं हाथ की नस काट ली और टंकी से कूदने लगी। लोगों ने उसके आगे हाथ तक जोड़े,परंतु वह नहीं मानी और कूदने लगी।
देखते रह गए,लेकिन बचा न पाए
लाइव सुसाइड देखकर लोग सन्न रह गए। वह उसे देखते रहे,लेकिन चंद पलों में सब खत्म हो गया। लोग उसे बचाने के लिए साड़ी और जाल आदि भी लाए थे। लोग उसे बचा नहीं पाए।
घर से तीन किमी दूर कैसे पहुंची छात्र
घटनास्थल और युवती के घर के बीच करीब तीन किमी की दूरी है। लोगों के जेहन को यह सवाल कुरेद रहा है कि छात्रा घर से इतनी दूर कैसे पहुंची? घर से बाहर कोई उसके साथ था या नहीं। किसने उसे खुदकशी के लिए उकसाया। इन सवालों के जवाब भी छात्रा की मौत के साथ चले गए हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि परिजन कुछ छिपा रहे हैं और उन्हें सब कुछ पता था। सवालों के घेरे में आया यह खुदकशी प्रकरण लोगों के लिए अनसुलझी पहेली बन गया है। पुलिस इन अनसुलङो सवालों को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
क्या है आत्महत्या की वजह
आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अंतिम बार रात एक बजे के आसपास उसे घर में देखा था। वह कब गई या कोई अपहरण करके उसे ले गया, इसकी उन्हें जानकारी नहीं। उन्होंने पुलिस कार्रवाई करने से भी इन्कार कर दिया। हालांकि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी 11वीं की छात्र थी। उधर,पुलिस प्रेम-प्रसंग या घरेलू कलह को आधार बनाकर जांच कर रही है।
मौत देखकर डर गई किशोरी
किशोरी के कपड़े सीढ़ियों में फंस गए और ऊपर ही लटक गई। एक बारगी वह मौत से डर गई और दोनों हाथों से सीढ़ियां पकड़ ली। अचानक उसके हाथ छूट गए और वह नीचे झाड़ियों में गिरकर अचेत हो गई। पुलिस ने आनन-फानन में घायल को एक अस्पताल में दाखिल कराया,जहां उसे होश आया तब उसने नाम-पते बताए। पुलिस की सूचना पर उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए। शरीर की कई हड्डियां टूटने के कारण लड़की की मौत हो गई।
इनका कहना है
किशोरी ने टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की है। परिजन भी कोई खास कारण स्पष्ट नहीं कर पाए। पुलिस अपने स्तर पर ही जांच कर रही है।
- चक्रपाणि त्रिपाठी,सीओ

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.